ऑफ-दि-शोल्डर स्टाइल, साल खत्म होने तक खोने लगा अपनी पहचान
By गुलनीत कौर | Updated: December 31, 2017 07:38 IST2017-12-30T17:28:18+5:302017-12-31T07:38:35+5:30
ऑफ-दि-शोल्डर स्टाइल को मार्किट में फेमस करने में टीवी सेलेब्रिटीज का बड़ा योगदान रहा।

ऑफ-दि-शोल्डर स्टाइल, साल खत्म होने तक खोने लगा अपनी पहचान
साल 2017 में मार्किट में ऑफ-दि-शोल्डर ड्रेस और टॉप की भरमार देखने को मिली। फिर चाहे बाजार हो या ऑनलाइन शॉपिंग, हर जगह यह स्टाइल दिखने लगा और इसने साल के सबसे बड़े ट्रेंड के रूप में खुद को दर्ज कराया।
ऑफ-दि-शोल्डर की तरह ही कोल्ड-शोल्डर भी आया लेकिन ये पहले वाले की मार्किट को पीछे ना छोड़ पाया। लड़कियों ने ऑफ-दि-शोल्डर को अधिक पसंद किया। वैसे लड़कियां ही क्यों, इस स्टाइल ट्रेंड को अपनाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं।
फैमली फंक्शन हो या वेडिंग ड्रेस, हर जगह ऑफ-दि-शोल्डर स्टाइल को शामिल किया गया। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस स्टाइल को फेमस बनाने में इंडियन टीवी की अदाकाराओं ने भी बड़ी भूमिका निभायी है।
यूं तो ऑफ-दि-शोल्डर स्टाइल को हर किसी ने पसंद किया। फैशन को हर पल फॉलो करने वाली लड़कियों ने इस स्टाइल के कई फायदे बताए लेकिन वहीं इसके कुछ नुकसान भी सामने आए हैं।
इस स्टाइल की खासियत
ऑफ-दि-शोल्डर ड्रेस या टॉप की सबसे बड़ी खासियत ही यह है कि इसे गर्मियों के मौसम के हिसाब से बेस्ट ड्रेस माना जाता है। कन्धों और गले पर कपड़ों का भार जैसा फील ना होना, गर्मियों के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।
इस तरह की ड्रेस या टॉप के साथ गले में 'चोकर' कैरी करना एक बहुत बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट बन गया।
कुछ नुकसान भी हैं
लेकिन इस स्टाइल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि इसके साथ ट्रांसपेरेंट स्ट्राप वाली ब्रा ही पहननी पड़ती है। इसके अलावा बाजुओं को भी बहुत सोच समझकर मूव करना पड़ता है ताकि स्टाइल बिगड़ ना जाए।
लेकिन इन दोनों परेशानियों के बावजूद इस स्टाइल ने अपनी पहचान बनाए रखी। पर तब तक जब तक सर्दियां नहीं आई। जाहिर है कि सर्दियों में सर्दी के मौसम से बचने के लिए कोई भी ऑफ-दि-शोल्डर ड्रेस या टॉप पहनने की नहीं सोचेगा।
फिर ये खोने लगा अपनी पहचान
लेकिन इस पर भी इस स्टाइल का इस्तेमाल करते हुए ड्रेस बनाने वाली कम्पनियां बाज नहीं आई। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स देखें तो आपको इसी स्टाइल के सर्दियों के स्वेटर दिखाई देंगे। हैरत होती है ये देखकर कि भला सर्दियों में कोई ऑफ-दि-शोल्डर क्यों पहनेगा? अगर किसी को ठंड को भूल कर एक्स्पोस ही करना है तो सीधा ड्रेस पहनी जा सकती है। और अगर ठंड से बचाव करना होगा तो मोटे स्वेटर/जैकेट पहनने से बेहतर कुछ नहीं है।
इसलिए सर्दियों में ऑफ-दि-शोल्डर स्वेटर पहनने का कोई क्यों सोचे? इस तरह के फैशन उदाहरण देखने के बाद यह बात स्पष्ट हो जाती है कि फैशन कम्पनियां अपनी कमाई के लिए फैशन के साथ किसी भी तरह का मजाक करने के लिए तैयार रहती हैं। और इतना ही नहीं, कुछ लोग भी उनके इस फैशन ब्लंडर का इस्तेमाल कर मार्किट में इसे फैलाने की भूल कर बैठते हैं।