लाइव न्यूज़ :

बॉल टैम्परिंग को लीगल कर दो, दिक्कत क्या है?

By विनीत कुमार | Updated: March 26, 2018 18:07 IST

2006 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान पर बॉल टैम्परिंग का आरोप और इंजमाम का पूरी टीम के साथ वॉक-आउट कर जाना याद है?

Open in App

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज शुरू से विवादों में है लेकिन केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट ने इसमें मसालेदार तड़का लगा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले भी कई बार स्लेजिंग तो कभी दूसरे खिलाड़ियों से बेवजह उलझने के कारण चर्चाओं में रही है। हालांकि, इन सारी परिस्थितियों में एक संशय वाली स्थिति बनी रहती थी। वो ये कि वो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई वैसे नहीं जैसा हम सोचते हैं, लेकिन केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर जो कुछ हुआ उसने उसे पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया।

स्मिथ को मालूम चल गया कि अब छिपाने की सारी कोशिशे बेकार हैं, इसलिए उन्हें लगा कि गलती मान लो, बच जाओगे। आगे क्या होगा ये तो समय बतायेगा लेकिन पूरी घटना ने कई सवाल भी छोड़ दिए हैं। क्या दिक्कत है अगर बॉल टैम्परिंग को लीगल कर दें? बॉल टैम्परिंग को आईसीसी का कानूनी जामा पहनाने में क्या दिक्कत है? बॉल टैम्परिंग कहीं हौव्वा तो नहीं? बॉल से थोड़ी छेड़छाड़ कर भी दी तो क्या बिगड़ जाएगा?

ये बहस नई तो नहीं!

करीब दो साल पहले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बैरी रिचर्ड्स ने बॉल टैम्परिंग को लीगल करने की बात कही थी। हालांकि, इसे लेकर आईसीसी और दूसरे क्रिकेट जानकारों में यह बहस चलती रहती है कि कुछ नियमों के साथ टैम्परिंग को वैध किया जाए। वैसे भी, ये सारी कवायद कोई गेंदबाज इसलिए करता है कि उसे स्विंग में मदद मिले। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर गेंदबाज थूक, सन क्रीम, हेयर जेल या पसीना लगाकर गेंद के एक सिरे की चमक बढ़ने की कोशिश करते रहते हैं। अब सवाल है कि क्या कुछ छूट के साथ इसे वैध किया जा सकता है? मैदान से बाहर की चीजों को छोड़ दें तो क्या नाखून या दांतों को टैम्परिंग के लिए इस्तेमाल करनी की छूट मिलनी चाहिए?

वैसे भी बॉल टैम्परिंग का बेहतर फायदा स्विंग गेंदबाज उठा सकते हैं। साथ ही हम क्रिकेट पर केवल बैट्समैन का खेल हो जाने की तोहमत भी तो लगाते हैं। कुछ छूट गेंदबाजों को तो मिल ही सकती है। हमारे पास कोई आंकड़ा तो है नहीं कि टैम्परिंग हुई और विपक्षी टीम पलक झपकते ढेर हो गई। ताजा उदाहरण ही ले लीजिए। ऑस्ट्रेलियाई पकड़े गए, गेंद बदली भी नहीं गई और बेचारे हार भी गए। 

और तो और बॉल टैम्परिंग के आरोप गिनने लगें तो कई वाक्ये तो ऐसे मिलेंगे जहां कोई फैसला लेना अंपायरों के लिए बेहद मुश्किल रहा और फिर विवाद भी हुआ। 2006 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान पर बॉल टैम्परिंग का आरोप और इंजमाम का पूरी टीम के साथ वॉक-आउट कर जाना इसका सटीक उदाहरण है। उस घटना के इतने साल गुजर जाने के बाद आज भी यह नहीं कहा जा सकता कि बॉल टैम्परिंग हुई या नहीं। लब्बोलुआब ये कि इस टैम्परिंग वाले प्रयोग को भी कर के देखते हैं थोड़े दिन, क्या पता रोमांच और बढ़ जाए क्रिकेट का।     

टॅग्स :स्टीव स्मिथदक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाकेपटाउन टेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटWI vs AUS, 2nd Test: लाबुशेन-इंगलिस बाहर और स्टीव स्मिथ की वापसी?, ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, देखिए पूरी सूची

क्रिकेटWest Indies vs Australia, 2nd Test 2025: सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री

क्रिकेटWTC Final 2025: स्टीवन स्मिथ को उंगली खिसकने के बाद एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया, बाकी मैच से बाहर | WATCH

क्रिकेटICC Men's Player of the Month for February: 101.50 की औसत से 406 रन?, आईसीसी अवॉर्ड पर कब्जा, स्टीव स्मिथ-ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ शुभमन गिल ने मारी बाजी

क्रिकेटSteve Smith Retires: इंडिया से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास, वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज