एबी डिविलियर्स का कॉलम: विराट और मैं लंबे समय तक चुप नहीं बैठेंगे

By एबी डिविलियर्स | Published: April 2, 2019 06:01 PM2019-04-02T18:01:11+5:302019-04-02T18:01:11+5:30

हम अपने प्रदर्शन से बेहद निराश हैं लेकिन विश्वास दिलाते हैं कि विराट, मैं और टीम के बाकी खिलाड़ी लंबे समय तक चुप नहीं बैठेंगे।

Ab de Villiers Column: Virat and I will not sit quiet for a long time | एबी डिविलियर्स का कॉलम: विराट और मैं लंबे समय तक चुप नहीं बैठेंगे

एबी डिविलियर्स का कॉलम: विराट और मैं लंबे समय तक चुप नहीं बैठेंगे

हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ करारी हार के बाद दृश्य कुछ ऐसा था। मै और विराट होटल वापसी के लिए आरसीबी बस में बैठे थे। उन्होंने मुझे देखा और मैंने उन्हें देखा। मगर कहने के लिए कुछ नहीं था। हमने इस सबकी उम्मीद नहीं की थी।

हम एक टीम की तरह बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से साथ हैं और हमने काफी कड़ी मेहनत की है। हमारी तैयारी शानदार थी और टीम भी काफी संतुलित महसूस कर रही थी। हमें मैच जीतने चाहिए थे। फिर भी हम नहीं जीत पा रहे हैं।

हमने तीन मैच खेले और तीनों हारे हैं। ऐसे में आरसीबी के समर्थक एक और निराशाजनक सीजन को लेकर आशंकित होंगे। जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर ने 185 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की और 16 ओवर तक रन गति को बनाए रखा।

232 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है और मोहम्मद नबी की शानदार गेंदबाजी के चलते 35 रनों तक 6 विकेट गंवाने से यह और मुश्किल हो गया। टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है।

कुछ पल आपके खिलाफ जाते हैं और आप सब कुछ खो देते हैं। सनराइजर्स के प्रदर्शन को श्रेय नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन अगर वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेने वाली गेंदें गैप की जगह फील्डरों के हाथ में गिरती तो मैच का नतीजा अलग होता। यही क्रिकेट है और हमें करारी शिकस्त मिली।

अब क्या? हमारे पास 11 लीग मैच बचे हैं और आईपीएल का इतिहास ये बताता है कि नॉक आउट चरण में जाने के लिए आपको 8 या 6 मैच जीतना काफी रहता है। तो क्या आरसीबी की मैच लगातार पांच मैच जीतकर वापसी कर सकती है। मेरा जवाब हां है।

हमारी मुख्य चुनौती खुद में विश्वास बनाए रखने की है ना केवल टीम के तौर पर बल्कि व्यक्तिगत रुप से भी। क्रिकेट बेशक एक टीम का खेल है, लेकिन मुश्किल समय में एक बल्लेबाज या गेंदबाज के तौर पर अपनी क्षमताओं के जरिए आपको कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ती है।

इसी से टीम का एकजुट प्रदर्शन सामने आता है। हमारा अगला मुकाबला मंगलवार को जयपुर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है। ये अलग बात है कि राजस्थान भी अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है। हम अपने प्रदर्शन से बेहद निराश हैं लेकिन विश्वास दिलाते हैं कि विराट, मैं और टीम के बाकी खिलाड़ी लंबे समय तक चुप नहीं बैठेंगे।

Web Title: Ab de Villiers Column: Virat and I will not sit quiet for a long time

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे