एबी डिविलियर्स का कॉलम: बुमराह जैसी गेंदबाजी मैंने कभी नहीं खेली

By एबी डिविलियर्स | Updated: March 30, 2019 17:14 IST2019-03-30T17:14:05+5:302019-03-30T17:14:05+5:30

चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लेकर जसप्रीत मैन ऑफ द मैच चुने गए। बेशक ये उन्हें ही मिलना था।

Ab de Villiers Column: I have never played bowling like Bumrahah | एबी डिविलियर्स का कॉलम: बुमराह जैसी गेंदबाजी मैंने कभी नहीं खेली

एबी डिविलियर्स का कॉलम: बुमराह जैसी गेंदबाजी मैंने कभी नहीं खेली

(एबी डिविलियर्स)
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग पर नजर डालिए। आप देखेंगे कि जसप्रीत बुमराह दुनिया में टॉप पर हैं और आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते। बेंगलुरु में आईपीएल के बेहद शानदार मुकाबले के अंतिम पलों में वे मुझसे बेहतर साबित हुए और इस वजह से मुंबई इंडियंस रोमांचक मुकाबले में छह रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

इसका सारा श्रेय बुमराह को जाता है, जिन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। मैं अब उनसे अगली भिड़ंत का इंतजार कर रहा हूं। हमारे लिए इस मुकाबले का अंत निराशाजनक रहा। मुझे समझ नहीं आया कि क्या किया जाना चाहिए। यह पहला मौका था जब मैं किसी आईपीएल मैच में अंत तक नॉट आउट रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने तेज शुरुआत की, लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट लेकर वापसी करने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी हमें अंतिम पांच ओवर में 61 रन ही चाहिए थे और सात विकेट बाकी थे। एक बड़ा ओवर हमें मुकाबले में बनाए रखता।

मैंने और हेटमेयर ने मलिंगा द्वारा फेंके 16वें ओवर में 20 रन जुटा भी लिए। इसके बाद जसप्रीत ने गेंद थाम ली। उनके पास विशेष कौशल है। या तो वे कलाई से कुछ करते हैं, या जो भी है, मैंने एम. चिन्नास्वामी पर ऐसी गेंदबाजी का सामना पहले कभी नहीं किया। दबाव में जबकि अधिकतर खिलाड़ी हड़बड़ा जाते हैं, बुमराह योजना पर टिके रहते हैं।

हमें आखिरी तीन ओवरों में 40 रन की दरकार थी। 18वें ओवर में हमने 15 रन बनाने में सफलता हासिल की। मगर 19वें ओवर में बुमराह का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा। मैंने उन्हें लय से भटकाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरा पीछा करते हुए यॉर्कर गेंद डाली, जिस पर सिर्फ एक रन ही चुराया जा सका। चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लेकर जसप्रीत मैन ऑफ द मैच चुने गए। बेशक ये उन्हें ही मिलना था।

Web Title: Ab de Villiers Column: I have never played bowling like Bumrahah

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे