लाइव न्यूज़ :

Union Budget 2024 Live: मोदी 3.0 सम्पूर्ण बजट पेश, 5 साल में 20 लाख युवाओं को ट्रेनिंग, 12 महीने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप, मुद्रा लोन 20 लाख, जानें विश्लेषण

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: July 24, 2024 11:16 IST

Union Budget 2024 Live: नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रु. कर दिया गया है और टैक्स स्लैब में भी फेरबदल किया गया है जिससे नई कर व्यवस्था चुनने वाले करदाताओं को फायदा होगा.

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र सरकार की ओर से पांच साल में 20 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. शीर्ष कंपनियों में पांच साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को नई कर व्यवस्था में लाना चाहती है.

Union Budget 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का जो प्रथम सम्पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत किया, उसे कुल मिलाकर स्वागत योग्य कहा जा सकता है. पिछले लोकसभा चुनावों में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा था. सरकार ने बजट में इस बात का ध्यान रखा है और रोजगार व कौशल विकास के लिए कई तरह के प्रावधान किए हैं.

इसके अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से पांच साल में 20 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य अवसरों की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पांच साल में दो लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे 4.1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा.

शीर्ष कंपनियों में पांच साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और पांच हजार रुपए मासिक मानदेय के साथ 12 महीने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप दिए जाने का प्रावधान किया गया है. साथ ही ई-श्रम पोर्टल को अन्य के साथ जोड़ा जाएगा ताकि नौकरी खोजने वालों को कंपनियों और स्किल ट्रेनिंग संस्थानों से मिलाया जा सके.

बिना गारंटी के मुद्रा लोन को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख रु. कर दिया गया है जिससे स्वरोजगार को बल मिलेगा. उम्मीद की जा सकती है कि इन प्रावधानों से युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को काफी हद तक हल करने में मदद मिल सकेगी. किसानों का भी बजट में विशेष ध्यान रखा गया है.

कृषि और इससे जुड़े सेक्टरों के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़ रुपए प्रावधान किया है, जो कि पिछले बजट में 1.25 लाख करोड़ रुपए ही था. देश के 400 जिलों में डीपीआई (डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना) का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा. साथ ही देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती सिखाई जाएगी.

नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रु. कर दिया गया है और टैक्स स्लैब में भी फेरबदल किया गया है जिससे नई कर व्यवस्था चुनने वाले करदाताओं को फायदा होगा. जाहिर है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को नई कर व्यवस्था में लाना चाहती है.

महिलाओं के विकास के लिए भी केंद्र सरकार ने बजट में तीन लाख करोड़ का आवंटन किया है और कई प्रकार की महिला केंद्रित योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया गया है. 20 लाख युवतियों को कौशल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा बजट में दवाओं और मेडिकल उपकरणों, सोने-चांदी, फोन पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी.

आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे विशेष श्रेणी का दर्जा मांगने वाले राज्यों को विशेष वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया गया है. दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर को जरूर 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया, हालांकि दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ छूट को भी एक लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख किया गया है. इसके अलावा अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर 15 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया.

शायद इसी का असर था कि केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. हालांकि बाद में यह संभल गया.  जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है और यह हमारे 2047 में विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा. बजट को लोकलुभावन बनाने के बजाय दीर्घकालिक लक्ष्यों को ध्यान में रखा है, ताकि देश की आर्थिक नींव सुदृढ़ हो सके. 

टॅग्स :बजट 2024Nirmal Sitharamanनरेंद्र मोदीसंसद बजट सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें