लाइव न्यूज़ :

ब्लॉगः देश की अर्थव्यवस्था में आम आदमी की भूमिका महत्वपूर्ण

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: November 22, 2023 10:31 IST

इन दिनों भारत की जीडीपी के पहली बार 4000 अरब डॉलर के पार निकलने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना काल में जब दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं संकट के दौर से गुजर रही थीं, तब भी भारत की अर्थव्यवस्था तुलनात्मक रूप से मजबूत थीसरकार की जनहितैषी योजनाओं की बदौलत आम आदमी को बहुत सहारा मिला थाआम आदमी का अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है

इन दिनों भारत की जीडीपी के पहली बार 4000 अरब डॉलर के पार निकलने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।

भारत इससे पूर्व बीते वर्ष के दौरान ही ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब जर्मनी तथा जापान को पछाड़ कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का सफर बहुत लंबा नहीं रह गया है। उल्लेखनीय है कि 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे और 4.28 ट्रिलियन डॉलर के साथ जर्मनी चौथे स्थान पर है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.50 प्रतिशत रहने वाली है। देश की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत की दर से, तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत की दर से और चौथी तिमाही में 5.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाली है। जबकि आईएमएफ का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2023 और 2024 में 6.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने वाली है।

हकीकत यह है कि दो-तीन वर्ष पूर्व कोरोना काल में जब दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं संकट के दौर से गुजर रही थीं, तब भी भारत की अर्थव्यवस्था तुलनात्मक रूप से मजबूत थी और सरकार की जनहितैषी योजनाओं की बदौलत आम आदमी को बहुत सहारा मिला था।जाहिर है कि आम आदमी के पास जब खर्च करने को पैसा रहता है तो अर्थव्यवस्था गतिशील बनी रहती है।

निश्चित रूप से आम आदमी का अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है। पिछले दिनों इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति ने कहा था कि देश के युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए। हालांकि कई बड़ी हस्तियों ने नारायणमूर्ति के इस नजरिये का समर्थन नहीं किया था

लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि देश की अर्थव्यवस्था में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है।सवाल काम के घंटों का नहीं, उत्पादकता का है। कोई अगर दिन में 12 घंटे काम करके भी उतनी उत्पादकता नहीं दे रहा है जितना कोई 8 घंटे काम करके दे रहा है तो 8 घंटे काम करने वाला ही श्रेष्ठ माना जाएगा।

इसलिए काम को घंटों के बजाय उत्पादकता से जोड़ कर ही अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है। जाहिर है कि देश की अर्थव्यवस्था अगर बढ़ रही है तो यहां के लोगों की उत्पादकता की बदौलत ही, और आगे भी उनका यही परिश्रम देश को तरक्की की राह पर अग्रसर करता रहेगा।

टॅग्स :बिजनेसभारतइकॉनोमीआर्थिक समीक्षाजापानचीन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?