लाइव न्यूज़ :

डॉ. एस.एस. मंठा का ब्लॉग: मंदी को गहराने से रोकने के लिए संभलना जरूरी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 29, 2020 13:48 IST

भारत में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मंदी की बढ़ती खाई भी बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे में सरकार को बहुत सोच-समझकर जमीनी समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा।

Open in App

एक ऐसी दुनिया में, जो अक्षरश: महामारी से तबाह हो चुकी है, बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने रोजगार खो दिया है, राष्ट्र गंभीर मंदी के गर्त में चले गए हैं, कई उद्योग दिवालिया हो गए हैं और छात्र ऑनलाइन शिक्षा पर निर्भर रहने को मजबूर हैं. स्वस्थ अर्थव्यवस्थाएं भी चरमरा रही हैं.

यह भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है कि आने वाला समय कैसा होगा. हो सकता है ऐसी कोई बीमारी लंबे समय तक दुबारा न आए. लेकिन इस महामारी के ही निशान बहुत लंबे समय तक बने रहेंगे, जिसे लोगों के रहन-सहन में, सरकारों के कामकाज में, उद्योग-धंधों में और हर चीज में महसूस किया जा सकेगा. 

ऐसे कठिन दौर में सरकारों को क्या करना चाहिए? जाहिर है कि उन्हें अपने हर नागरिक को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करना होगा. लेकिन क्या यह संभव है?

दुनिया भर में मंदी गहराने के साथ ही बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का अनुमान है कि कई देशों में लागू किए गए सख्त लॉकडाउन के गंभीर आर्थिक परिणाम होंगे. तो क्या हम मंदी की आहट को सुन रहे हैं? क्या हम ऐसे कर्मचारियों को नहीं देख रहे हैं जो कम वेतन में भी काम करने को तैयार हैं? 

मंदी की शुरुआत के साथ, व्यवसायी लागत में वृद्धि का सामना कर रहे हैं और उनकी आवक कम हो रही है. इससे उनके सामने या तो कर्ज लेने का विकल्प है या फिर कर्मचारियों की संख्या कम करके लागत घटाने का. एक साथ कई उद्योगों में छंटनी किए जाने से बेरोजगारों की संख्या अचानक बढ़ गई है. जबकि आर्थिक विकास के लिए रोजगार में वृद्धि की जरूरत है.

आंकड़े बताते हैं कि भारत में 7.5 लाख नौकरियों का सृजन होने से जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में एक प्रतिशत की वृद्धि होती है. सरकार को सार्वजनिक कार्यो, सड़कों और पुलों के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनसे सर्वाधिक रोजगार पैदा होता है. मनरेगा को पूरी ईमानदारी से लागू किया जाए तो यह एक प्रभावी श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है जो ‘काम के अधिकार’ की गारंटी देता है. 

सरकार को कोविड-19 से निपटने के साथ ही जमीनी समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि इसमें कोई भी देरी देश को मंदी की खाई में गहरे तक गिरा सकती है.

टॅग्स :कोरोना वायरसनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

क्राइम अलर्टOdisha: नौकरी दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख