लाइव न्यूज़ :

मुद्रा का इतिहास और बैंकिंग का भविष्य, जानिए क्या है फिनटेक और टेकफिन

By अमित पाण्डेय | Updated: June 17, 2019 18:08 IST

अलीबाबा ग्रुप के जैक मा का कहना है, 'भविष्य में वित्तीय उद्योग में दो बड़े अवसर हैं। एक है ऑनलाइन बैंकिंग, जिसके तहत सभी वित्तीय संस्थान ऑनलाइन हो जाएंगे। दूसरा है इंटरनेट फाइनैंस, जिसकी अगुवाई पूरी तरह आउटसाइडर्स (टेकफिन) करेंगे।'

Open in App

करीब 75 हजार साल पहले जब आधुनिक मानव या होमो सेपियंस वजूद में आए तो कुछ ही समय में उन्हें जरूर पता चल गया होगा कि इस दुनिया में कुछ पाने के लिए कुछ देना पड़ता है। 'गिव एंड टेक' के इस सिद्धान्त ने आगे चलकर वस्तु-विनिमय और फिर मुद्रा को जन्म दिया। करीब 10 हजार साल पहले मनुष्य खेती करने लगा था। इससे उसके जीवन में दो बदलाव आए - 1) जरूरत से अधिक पैदावार और 2) स्थायित्व। स्थायित्व ने कई नई आवश्यकताओं को जन्म दिया, जिसे अतिरिक्त पैदावार से पूरा किया जाने लगा।

उस समय पैसा तो था नहीं, इसलिए अन्न और पशु पैसे की तरह इस्तेमाल होने लगे। अन्न और पशु आसानी से उपलब्ध थे और सभी को इनकी जरूरत थी। एक तरह से ये नकदी के समान थे। ऋग्वेद (4।24।10) में हम इसका वर्णन भी पाते हैं, जब एक विक्रेता कहता है - 'क: इमं दशभिर्ममेन्द्रं क्रीणाति धेनुभि:' यानी इंद्र की इस मूर्ति को दस गायों के बदले कौन खरीदेगा।

व्यापार की जटिलता बढ़ने के साथ ही अन्न और पशुओं की जगह सोने और चांदी के आभूषणों ने ले ली। इनके जरिए बड़े सौदे करना और दूर देश के साथ व्यापार आसान था। वैदिक काल में ही एक निश्चित द्रव्यमान का स्वर्ण आभूषण जिसे 'निष्क' कहते थे, भारत की पहली मुद्रा के रूप में प्रचलित हो गया। आजकल भारत में ज्वैलरी का प्रमुख ब्रांड तनिष्क का नाम इसी आभूषण से प्रेरित है।

इसके बाद तो जैसे पैसे को पंख लग गए। मौर्य और गुप्त राजाओं ने बड़ी संख्या में सोने-चांदी के सिक्के चलाए। शेरशाह सूरी ने पहली बार रुपया नाम से मुद्रा प्रचलित की। ये नाम आज भी भारतीय उपमहाद्वीप में प्रचलित है। दुनिया में 1661 में पहली बार बैंक नोट छपे और 1946 में पहला क्रेडिट कार्ड बाजार में आया। 1999 में यूरोपीय बैंकों ने स्मार्टफोन की मदद से मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत की। आज दुनिया बिटक्वाइन के रूप में क्रिप्टोकरेंसी की बात कर रही है।

चोरी का डर और बैंकिंग की शुरुआत

मुद्रा का प्रचलन बढ़ने के साथ ही इसके चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया। इसलिए बैंकिंग की शुरुआत हुई। बैंक में जमा पैसा दूसरे जरूरतमंद लोगों को दिया जाने लगा। वैदिक काल में ब्याज पर धन दिया जाता था और ऋण देकर ब्याज लेने वाले व्यक्ति को 'वेकनाट' कहा जाता था।

बैंकिंग व्यवस्था में सबसे अच्छी मु्द्रा वो है जिसे वस्तुओं और सेवाओं के हस्तांतरण के लिए सबसे ज्यादा और आसानी से इस्तेमाल किया जाए। इसका टिकाऊ होना भी जरूरी है। धीमे-धीमे प्रत्येक देश में केंद्रीय बैंक की शुरुआत हुई। केंद्रीय बैंक मुद्रा की सप्लाई सुनिश्चित करता है। आज टेक्नालॉजी ने मुद्रा और बैंकिंग दोनों की सूरत को बदल दिया है। मोबाइल वॉलेट्स, पेमेंट बैंक और इनटच बैंकिंग का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने तो कई शहरों में डिजिटल ब्रांच की शुरुआत भी कर दी है। ये मानव रहित ब्रांच हैं, जहां सभी काम मशीनें करेंगी। फेसबुक और टेलीग्राम सहित कई सोशल मीडिया और मेसेजिंग कंपनियां अपनी क्रिप्टोकरंसी लाने पर काम कर रही हैं। मनी-ट्रांसफर का ये तरीका बहुत ही आसान और तेज होगा। व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने जितना आसान।

फिनटेक और टेकफिन

चीन के अलीबाबा समूह के संस्थापक और प्रमुख जैक मा (file photo)
भविष्य की बैंकिंग की बात करें तो आजकल दो शब्द तेजी से प्रचलित हो रहे हैं- फिनटेक (Fintech) और टेकफिन (Techfin)। फिनटेक वे वित्तीय कंपनियां हैं जो काम में तेजी लाने और लागत में कटौती के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। टेकफिन इससे अलग हैं और उनका नजरिया भी अलग है। ये मूल रूप से टेक्नालॉजी कंपनियां हैं जो मुद्रा, वित्त और बैंकिंग की दुनिया को बदलने के लिए तैयार हैं। 

अलीबाबा ग्रुप के जैक मा का कहना है, 'भविष्य में वित्तीय उद्योग में दो बड़े अवसर हैं। एक है ऑनलाइन बैंकिंग, जिसके तहत सभी वित्तीय संस्थान ऑनलाइन हो जाएंगे। दूसरा है इंटरनेट फाइनैंस, जिसकी अगुवाई पूरी तरह आउटसाइडर्स (टेकफिन) करेंगे।' यानी साफ है कि आने वाले वक्त में टेकफिन बुनियादी वित्तीय सेवाओं को संभालेंगे और अपनी टेक्नालॉजी में बेहतर करते जाएंगे। टेकफिन टेक्नालॉजी की मदद से पूरे बैंकिंग सिस्टम को नए सिरे से तैयार करेंगे। अलीबाबा, एपल और फेसबुक जैसी कंपनियां इसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

टॅग्स :मनीबैंकिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरिटायरमेंट के बाद भी चाहते हैं रेगुलर इनकम, बेहतरीन है ये स्कीम ,होगी लाखों की बचत

भारतPost Office RD Scheme से 10 साल में बन जाएंगे लखपति! जानें निवेश का आसान तरीका

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया गिरा धड़ाम, 24 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर

कारोबारअपने UAN नंबर को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक? जानें EPFO पोर्टल से लेकर UMANG ऐप तक सारे तरीके यहां

क्राइम अलर्टDelhi: छापेमारी में मिले 2016 में बैन हुए 500-1000 के नोट, 3.5 करोड़ रुपये के नोट बरामद; हिरासत में कई लोग

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा

कारोबारRupee vs Dollar: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला, शुरुआती कारोबार में 90.87 प्रति डॉलर पर पहुंचा