लाइव न्यूज़ :

भरत झुनझुनवाला का ब्लॉग: बैंकों की सुनहरी तस्वीर के पीछे के सच को समझो

By भरत झुनझुनवाला | Updated: January 2, 2021 13:50 IST

"रिटेल क्षेत्न में दिए गए ऋण का एक हिस्सा वाहनों के लिए है. इसमें 80 प्रतिशत सरकारी कर्मियों अथवा सार्वजनिक इकाइयों के कर्मियों को दिए गए हैं."

Open in App

संपूर्ण विश्व के बैंक आज संकट में हैं. अमेरिका के बैंकों के लाभ जून में ही 30 प्रतिशत गिर गए थे. आज इनकी स्थिति ज्यादा कठिन है. कई विद्वानों का मानना है कि संपूर्ण वैश्विक बैंकिंग व्यवस्था पर संकट आ सकता है. इसके विपरीत भारत के बैंक, विशेषकर सार्वजनिक बैंक, बहुत ही सुदृढ़ दिख रहे हैं. इनके लाभ उत्तरोत्तर बढ़ रहे हैं और इन पर किसी प्रकार का संकट नहीं दिखता है. बैंकों की इस सुदृढ़ता पर संदेह उठता है क्योंकि जमीनी स्तर पर ऋण लेने वालों की स्थिति अच्छी नहीं दिखती है. 

उत्तराखंड के एक दुकानदार ने बताया कि कोचिंग और प्राइवेट स्कूलों का कारोबार लगभग शून्यप्राय हो गया है. दूसरे ने बताया कि उद्यमियों ने लोन लेते समय जो पोस्ट डेटेड चेक दे रखे थे उनका भी भुगतान वे नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी आय में गिरावट आ गई है. तीसरे ने बताया कि कुछ व्यापारी अपने व्यक्तिगत खर्चो में कटौती करके बैंकों से लिए गए ऋण का भुगतान कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने इस समय बैंकों के ऋण की अदायगी पर सख्ती कर रखी है. वे झंझट नहीं मोल लेना चाहते हैं. वैश्विक मूल्यांकनों के अनुसार भारत की जीडीपी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7 प्रतिशत कम रहेगी. अत: प्रश्न यह है कि इस जमीनी दबाव के बावजूद हमारे बैंक इतने सुदृढ़ कैसे दिख रहे हैं?

विषय की तह में जाने के लिए हमें अपने बैंकों के द्वारा दिए गए ऋणों की तह में जाना होगा. एक रपट के अनुसार हमारे बैंकों द्वारा दिए गए कुल ऋण में बड़ी कंपनियों का हिस्सा 33 प्रतिशत, विदेशी कंपनियों का 13 प्रतिशत और कृषि का 9 प्रतिशत है. ये तीनों क्षेत्न मूल रूप से सुदृढ़ हैं. इसलिए इन्हें दिए गए ये 55 प्रतिशत ऋण सुदृढ़ होंगे ऐसा हम मान सकते हैं. शेष 45 प्रतिशत में 33 प्रतिशत रिटेल को एवं 12 प्रतिशत ऋण छोटे उद्योगों को दिए गए हैं. इनकी सुदृढ़ता पर विचार करना होगा.

रिटेल क्षेत्न में दिए गए ऋण का एक हिस्सा वाहनों के लिए है. इसमें 80 प्रतिशत सरकारी कर्मियों अथवा सार्वजनिक इकाइयों के कर्मियों को दिए गए हैं. रिटेल का दूसरा हिस्सा पर्सनल लोन यानी व्यक्तिगत लोन है. इसमें 94 प्रतिशत सरकारी अथवा सार्वजनिक इकाइयों के कर्मियों को दिए गए हैं. तीसरा हिस्सा प्रॉपर्टी का है जिसमें 50 प्रतिशत ऋण सरकारी अथवा सार्वजनिक इकाइयों के कर्मियों को और 20 प्रतिशत ऋण बड़ी कंपनियों के कर्मियों को दिए गए हैं. इस प्रकार बैंकों के द्वारा रिटेल क्षेत्न में दिए गए ऋण में से 81 प्रतिशत ऋण सरकारी अथवा सार्वजनिक इकाइयों के कर्मियों अथवा बड़ी कंपनियों के कर्मियों को दिए गए हैं. इन्हें हम सुदृढ़ मान सकते हैं. लेकिन इस सुदृढ़ता का रहस्य यह है कि ये लोग मूल अर्थव्यवस्था के बाहर हैं. 

हमारे बैंकों द्वारा दिए गए शेष 12 प्रतिशत ऋण छोटी इकाइयों को दिए गए हैं. इनमें भी संकट नहीं दिखता है जिसके तीन कारण हमें ध्यान में रखने होंगे. पहला यह कि कोविड संकट के दौरान सरकार ने बैंकों को लोन के रिपेमेंट को स्थगित करने को कहा था जिसे ‘मोरेटोरियम’ कहा जाता है. इसलिए छोटी इकाइयों पर रिपेमेंट का बोझ तत्काल नहीं पड़ा है.

दूसरा कारण यह कि कोविड संकट के चलते सरकार ने बैंकों को कहा था कि लिए गए ऋण की अदायगी की मियाद को आगे बढ़ा दें जिसे ‘रीशेड्यूल’ कहा जाता है. तीसरा कारण यह है कि सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपए की योजना बनाई है जिसके अंतर्गत बैंकों द्वारा छोटे उद्योगों को दिए गए अतिरिक्त ऋण की गारंटी केंद्र सरकार ने ली है. इस योजना के अंतर्गत छोटे उद्योगों द्वारा जो ऋण लिए जा रहे हैं उसका एक हिस्सा वे पूर्व में बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी में कर रहे हो सकते हैं.

वास्तव में देश की अर्थव्यवस्था दो भागों में विभक्त हो गई है. एक हिस्सा सार्वजनिक इकाइयों और बड़ी कंपनियों एवं इनके कर्मचारियों का है जो सुदृढ़ है. इस हिस्से को ही हमारे बैंक ऋण दे रहे हैं. मेरी गणना के अनुसार देश की 133 करोड़ जनता में से 10 करोड़ ही इस हिस्से में आते होंगे.

इनके अतिरिक्त जो 123 करोड़ देश के नागरिक हैं उनकी परिस्थिति कठिन है. इन्हें ही हमारी बैंकिंग व्यवस्था ऋण भी कम ही दे रही है. यानी बैंकों की सुदृढ़ता इसलिए है कि वे आम आदमी और देश की जनता को ऋण दे ही नहीं रहे हैं. उनका कार्य क्षेत्न देश की समृद्ध बड़ी कंपनियों एवं सरकारी कर्मियों तक सिमट कर रह गया है. जब जनता को ऋण देंगे ही नहीं, तो संकट कहां से आएगा.

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेगाजीपुर ग्राम पंचायतः 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं-लड़कियों के कैमरा वाले मोबाइल बैन?, सुजनाराम चौधरी ने कहा-शादियों, सामाजिक कार्यक्रमों या पड़ोसी घर भी नहीं...

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

क्रिकेटसीरीज पर 3-0 से कब्जा, 2 मैच बाकी?, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को किया बाहर, इन खिलाड़ियों को मौका, स्मिथ सभालेंगे कप्तानी

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारअरावली की पहाड़ियों को लेकर इतनी आशंका क्यों?

कारोबारक्रिसमस से पहले खुशखबरी, ब्याज दर 7.15 प्रतिशत, 22 दिसंबर 2025 से लागू, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि ने मीडिल क्लास को दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा