डियर करणी सेना, मुझे 'खिलजी' से मोहब्बत है !

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 25, 2018 05:35 PM2018-01-25T17:35:09+5:302018-01-25T17:38:45+5:30

संजय लीला भंसाली की पद्मावती से ज़्यादा मुझे खिलजी में दिलचस्पी है और अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफ़ी।

Padmaavat I love Ranveer Singh in the role of Alauddin Khilji | डियर करणी सेना, मुझे 'खिलजी' से मोहब्बत है !

डियर करणी सेना, मुझे 'खिलजी' से मोहब्बत है !

लेखक: प्रतीक्षा कुकरेती

देशभर में 'पद्मावत' का पुरज़ोर विरोध हो रहा है और शायद बेबुनियादी बातों पर। लेकिन संजय लीला भंसाली की पद्मावती से ज़्यादा मुझे खिलजी में दिलचस्पी है और अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफ़ी। 

रणवीर सिंह ने अपनी दो चोटियों पर फ़िल्म की कहानी को गूंथ दिया है। क्या अभिनय, क्या अंदाज़ , क्या अकड़, क्या वहशीपन, क्या सनकीपन और ना जाने कितनी बुराइयों से भरा हुआ है खिलजी का किरदार। पद्मावत देखने से पहले मेरी एक बात गांठ बांध लीजिये जितनी नफ़रत आपको खिलजी से होती जाएगी उतनी रणवीर सिंह से मोहब्बत। 

फिल्म 'पद्मावत' सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह के लिए बनाई गई है। एक अलग सी क्रूरता, एक अलग सा पागलपन ऐसा लगता है कि खिलजी के किरदार में खो गए हैं रणवीर सिंह। शायद इससे बेहतर खिलजी का किरदार बॉलीवुड में कोई निभा ही नहीं सकता।

एक बेहद क्रूर किरदार निभाने के बावजूद रणवीर आपको पूरी फिल्म में अपनी तरफ खींचते है। जब रणवीर पर्दें पर पहली एंट्री लेते हैं तो दिल से बस एक आवाज़ आती - OMG। उस वक़्त रौंगटे खड़े हो जाते हैं। बैंड बाजा बारात, गुंडे और दिल धड़कने दो में चुलबुला किरदार निभाने वाले रणवीर ने खिलजी के किरदार के साथ पूरी इंसाफी की है। 

जब घोड़े पर बैठकर रणवीर रण भूमि में दौड़ते हैं तो उस खूंखार किरदार की नफरत में भी आपको एक खींचाव सा महसूस होगा। हर नायाब चीज़ पर बस खिलजी का हक़ है और शायद इस डायलॉग को वो पूरी तरह से जस्टिफाई भी करते हैं। पद्मवती के लिए उनका दीवानापन पूरी तरह से उनकी आंखों में टपकता है और उनको ना पाने की बौखलाहट भी।
 
फिल्म देखने ज़रूर जाएं। अगर मन में कोई शंका या सवाल हो तो यकीन मानिए आपके सब सवालों का जवाब आपको बड़ी खूबसूरती से मिलेगा। रणवीर सिंह के फैंस  ने अपने इस स्टार को इससे बेहतर किरदार में पहले कभी न देखा हो। ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ रणवीर के लिए ज़रूर देखी जानी चाहिए। 
 
जिस राजपूताना आन बान शान की बातें हमें इतिहास में पढ़ाई गईं वो सब आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म का एक एक दृश्य आपको राजपूताना शान की कहनी कहता सुनाई देगा। एक शब्द में कहूं तो राजपूतों की आन-बान-शान की गाथा है पद्मावत। करणी सेना वालों के लिए मेरा यही संदेश है कि मत भूलो कि महारावल रतन सिंह पद्मावती के सम्मान के लिए खिलजी से भिड़ गए थे। गुंडई की उस सीमा को भी मत लांघों जिसे देखकर पद्मावती को भी शर्म आ जाए। करणी सेना तक को ठीक है लेकिन कायर सेना मत बनो।

Web Title: Padmaavat I love Ranveer Singh in the role of Alauddin Khilji

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे