Women's Reservation Bill 2023: महिला आरक्षण बिल को लेकर राजद नेता सिद्दीकी पर हमला, भाजपा विधायक श्रेयसी ने कहा- ऐसे लोगों को नेता ही नहीं मानती

By एस पी सिन्हा | Published: September 30, 2023 04:34 PM2023-09-30T16:34:15+5:302023-09-30T16:35:07+5:30

Women's Reservation Bill 2023: श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं।

Women's Reservation Bill 2023 bjp vs rjd Attack Abdul Bari Siddiqui regarding women's bill, BJP MLA Shreyasi Singh said such people are not considered leaders | Women's Reservation Bill 2023: महिला आरक्षण बिल को लेकर राजद नेता सिद्दीकी पर हमला, भाजपा विधायक श्रेयसी ने कहा- ऐसे लोगों को नेता ही नहीं मानती

file photo

Highlightsअब्दुल बारी सिद्दीकी को स्वच्छ राजनीति करने का सुझाव दिया है। महिला आरक्षण की जमकर तारीफ भी की।अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

Women's Reservation Bill 2023: महिला आरक्षण बिल को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से बिहार में सियासत गर्मा गई है। जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो सिद्दीकी जैसे लोगों को नेता ही नहीं मानती हैं।

श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा इन लोगों को इस बात का डर लगता है कि महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। श्रेयसी सिंह ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को स्वच्छ राजनीति करने का सुझाव दिया है। वहीं, महिला आरक्षण की जमकर तारीफ भी की।

उन्होंने कहा कि सिद्दीकी का बयान महिलाओं को नीचा दिखाने वाला बयान है। तीर से निकला हुआ कमान और जुबान से निकली हुई बातें वापस तो नहीं होती। ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि महिला आरक्षण बिल पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी। अगर देना है तो पिछड़ा और अति पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। वर्ना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या?

Web Title: Women's Reservation Bill 2023 bjp vs rjd Attack Abdul Bari Siddiqui regarding women's bill, BJP MLA Shreyasi Singh said such people are not considered leaders

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे