पुलिस फायरिंग की घटना को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- "बिजली मांगने पर गोली मारती है सरकार"

By एस पी सिन्हा | Published: July 28, 2023 04:40 PM2023-07-28T16:40:13+5:302023-07-28T16:40:19+5:30

जदयू के द्वारा कर्पूरी चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार और जदयू को मालूम है कि अति पिछड़ा समाज उनके साथ नहीं है।

Upendra Kushwaha taunts Nitish over Bihar police firing incident says Government shoots for asking for electricity | पुलिस फायरिंग की घटना को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- "बिजली मांगने पर गोली मारती है सरकार"

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना: बिहार के कटिहार में बिजली की मांग कर रहे लोगों पर हुई पुलिस फायरिंग की घटना को लेकर भाजपा के साथ-साथ एनडीए के तमाम घटक दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं।

इसी कडी में रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गोलीकांड को लेकर सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव पर भी हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार की तरह वे भी अंड-बंड बोलते रहते हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कटिहार का मामला हिंदू मुस्लिम का नहीं है बल्कि किसान सड़क पर आये तो उन्हें गोली मार दी गई है। कटिहार में गोली खाने वाले लोग ना भाजपा के हैं, ना भाजपा के लोगों ने गोली मारी है। कटिहार में जिस तरह का आक्रोश हुआ, उस तरह का आक्रोश आज पूरे बिहार में है। 

किसानों को बिजली नहीं मिल रही है, सुखाड़ की स्थिति है। जहां-जहां सुखाड़ की स्थिति है वहां बिजली ही साधन है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर लोग जब सड़क पर उतरते हैं तो पुलिस गोली मारती है, मौत होती है और इस बात को लोग इधर-उधर करते हैं। घटना पर सरकार का ध्यान जाना चाहिए और किसानों को बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

कटिहार की घटना के जो जिम्मेदार लोग हैं उनके ऊपर 302 के तहत मुकदमा होनी चाहिए। वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव के बेतुके बयान पर उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री उर्जा विहीन हो गए हैं और वे उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, नीतीश कुमार की भाषा में अंड-बंड बोलते रहते हैं। 

जदयू के द्वारा कर्पूरी चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार और जदयू को मालूम है कि अति पिछड़ा समाज उनके साथ नहीं है। सिर्फ पोस्टर लगाने और पर्चा बांटने से अति पिछड़ा समाज के लोग वोट नहीं देने वाले हैं। इस समाज की जो परेशानियां हैं, उस पर जब सरकार को मौका मिला तो सरकार ने काम नहीं किया।

Web Title: Upendra Kushwaha taunts Nitish over Bihar police firing incident says Government shoots for asking for electricity

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे