Uniform Civil Code: भाजपा सांप्रदायिकता फैलाने की तैयारी में, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर जदयू आक्रामक, विजय चौधरी ने मोदी सरकार पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 17, 2023 17:14 IST2023-06-17T17:12:40+5:302023-06-17T17:14:09+5:30

Uniform Civil Code: विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता फैलाने और ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए इस तरह का काम कर रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा।

Uniform Civil Code Vijay Chowdhary attack Modi government Preparing spread BJP communalism JDU aggressive | Uniform Civil Code: भाजपा सांप्रदायिकता फैलाने की तैयारी में, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर जदयू आक्रामक, विजय चौधरी ने मोदी सरकार पर किया हमला

केंद्र सरकार सभी चीजों को बदल देगी या तो खत्म कर देगी।

Highlightsयूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन का सवाल ही नहीं पैदा होता है।फिर चुनाव से पहले इसे उठाना सही नहीं है।केंद्र सरकार सभी चीजों को बदल देगी या तो खत्म कर देगी।

पटनाः केन्द्र सरकार के द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की तैयारी पर बिहार में सियासत गर्माने लगी है। केन्द्र सरकार द्वारा एकबार फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लॉ कमीशन से राय मांगी गई है। लेकिन अब बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध किया है।

राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि हमारी पार्टी या हमारी सरकार किसी भी हालत में यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि जब 4 साल पहले लॉ कमीशन ने कह दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है तो फिर चुनाव से पहले इसे उठाना सही नहीं है।

विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता फैलाने और ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए इस तरह का काम कर रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन का सवाल ही नहीं पैदा होता है। वहीं, जीतन राम मांझी के द्वारा नीतीश कुमार पर दिए गये बयान कि वे तेजस्वी यादव को भी धोखा देंगे।

पर विजय चौधरी ने कहा कि जब महागठबंधन में थे तो तेजस्वी यादव को ये सलाह क्यों नहीं दी? वहीं, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल का नाम प्रधानमंत्री मेमोरियल किए जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि यह तो किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जितनी भी पुरानी चीजें हैं, केंद्र सरकार सभी चीजों को बदल देगी या तो खत्म कर देगी।

Web Title: Uniform Civil Code Vijay Chowdhary attack Modi government Preparing spread BJP communalism JDU aggressive

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे