लोकसभा चुनाव को लेकर तेजप्रताप ने की भविष्यवाणी, कहा- मुझसे बड़ा कोई साधु नहीं, बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2023 16:48 IST2023-08-04T16:46:37+5:302023-08-04T16:48:44+5:30

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि हमारी भविष्यवाणी है कि साल 2024-25 में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।

Tej Pratap predicted about the Lok Sabha elections said BJP's sweep will be clear | लोकसभा चुनाव को लेकर तेजप्रताप ने की भविष्यवाणी, कहा- मुझसे बड़ा कोई साधु नहीं, बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)

Highlights बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने की भविष्यवाणीकहा- साल 2024-25 में भाजपा का सूपड़ा साफ होगाकहा- साल 2024-25 में भाजपा का सत्ता से जाना तय है

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि हमारी भविष्यवाणी है कि साल 2024-25 में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। साल 2024-25 में भाजपा का सत्ता से जाना तय है। हम से बड़ा कोई साधु नहीं है। हम तो रोज पूजा-पाठ करते हैं। बिहार सरकार अपने दम पर राज्य में काम कर रही है। 

तेजप्रताप ने कहा कि मेरा भविष्यवाणी है अमित शाह जी और मोदी जी कि 2024 और 2025 में आपका सूपड़ा साफ हो जाएगा। हमने भविष्यवाणी कर दी है। मैं पूजा-पाठ करता हूं, हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं है। इसलिए हम यह भविष्यवाणी करते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार अपने दम पर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है।

सांसदों को जनता के बीच जाना चाहिए, लेकिन वो लोगों के बीच नहीं जाते हैं। बिहार सरकार के मंत्री जितना काम कर रहे हैं, उतना सांसद भी नहीं कर रहे हैं। वहीं जातीय जनगणना को लेकर भी तेजप्रताप ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जातीय जनगणना पर आप क्या किये? जातीय जनगणना पर तो आप फेल हो गये। जबकि महागठबंधन की जीत हुई है और जब से महागठबंधन बना है, 2024 और 2025 में भाजपा का सफाया करने की नींव रखी गई है।

बता दें कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में छात्र राजद भारत के रूप में  नया संगठन बनाया है। तेजप्रताप यादव इस संगठन के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने और भाजपा को चुनौती देने का काम करेंगे। 

हाल ही में इस संगठन की पहली बैठक में राजद प्रमुख लालू यादव ने भी बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था।  लालू प्रसाद यादव ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं। इस काम में वे लगे हुए हैं। हम लोग किसी भी कीमत पर देश की एकता और अखंडता और बाबा साहेब के विचारों को मिटने नहीं देंगे। 

Web Title: Tej Pratap predicted about the Lok Sabha elections said BJP's sweep will be clear

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे