शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा -लोकप्रिय नेता हैं तो चुनाव से डर क्यों रहे हैं?

By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2023 05:08 PM2023-09-03T17:08:41+5:302023-09-03T17:10:09+5:30

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये लोग सिर्फ मोदी को गाली देने के लिए एक मंच पर आते हैं। उन्होंने तेजस्वी के रोजगार वाले वादें को याद दिलाते हुए पूछा कि कहां है 10 लाख रोजगार। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पहले चुनाव का डर क्यों है।

Shahnawaz Hussain targeted Nitish Kumar asked why are he afraid of elections | शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा -लोकप्रिय नेता हैं तो चुनाव से डर क्यों रहे हैं?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

Highlights शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलाकहा- जहां गए वहां एक संयोजक तक नहीं बनाए गएकहा- नीतीश बाबू जब हमारे साथ थे तो उनकी कितनी इज्जत थी

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश बाबू जब हमारे साथ थे तो उनकी कितनी इज्जत थी। अब जहां गए वहां एक संयोजक तक नहीं बनाए गए। वहीं, इंडिया पर भी हमला करते हुए कहा कि इनके पास ना तो नेतृत्व है ना नेता। 

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये लोग सिर्फ मोदी को गाली देने के लिए एक मंच पर आते हैं। उन्होंने तेजस्वी के रोजगार वाले वादें को याद दिलाते हुए पूछा कि कहां है 10 लाख रोजगार। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पहले चुनाव का डर क्यों है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव की तैयारी करें। जब आप लोकप्रिय नेता हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। अगर उनको लगता है तो चुनाव देर से हो तो कुछ काम कर लेंगे। जबकि राजद हो या जदयू, इनके नेता सिर्फ पटना में रहते हैं क्षेत्र में नहीं घूमते हैं।

इंडिया गठबंधन की बैठक पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह बैठक नहीं पिकनिक है। कभी पटना चले जाते हैं। फिर दिल्ली जाते हैं। कभी बंगलौर चले जाते हैं। वहां इडली डोसा खाते हैं। कभी मुंबई चले जाते है और वहां पाव भाजी खाते हैं। हर बैठक में कोई ना कोई रूठ ही जाता है। पटना में अरविंद केजरीवाल रूठ जाते हैं। बैंगलोर में नीतीश कुमार जी रूठ गए थे। मुंबई में ममता दीदी रूठ गई। शहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष एक मंच पर सिर्फ मोदी जी को गाली देने आते है। लालू जी कहते है कि नरेटी दबा देंगे मोदी का। इस गठबंधन ने अभी तक नेता ही नहीं बनाया। नीतीश कुमार हम लोगों के साथ 15 साल रहे। भाजपा में कितना इज्जत था। लेकिन वहां संयोजक भी नहीं बनाए गए। उनके पार्टी के लोग कहते है कि वो पीएम मटेरियल हैं। जबकि इनके पास ना नेता है ना नीति है और ना ही नेतृत्व।

तेजस्वी के वन नेशन वन इलेक्शन वाले सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए है। आज हम 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहें हैं। गरीबों को पक्का मकान दे रहें हैं। ये लोग सिर्फ बोलते हैं। तेजस्वी ने कहा था कि आते दस लाख नौकरी देंगे। दिया नहीं और पुरानी नौकरी दिखा रहे हैं। मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री चेहरा प्रोजेक्ट करने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमको कुछ नहीं मालूम है। मुकेश सहनी पर कुछ कहने से बचते नजर आए।

Web Title: Shahnawaz Hussain targeted Nitish Kumar asked why are he afraid of elections

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे