भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पटना के डीएम और एसएसपी दिल्ली तलब, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुलाया
By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2023 15:55 IST2023-08-20T15:53:56+5:302023-08-20T15:55:37+5:30
13 जुलाई को भाजपा के द्वारा बिहार विधानसभा मार्च निकाला गया था। जिसमें भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल लाठीचार्ज के दौरान घायल हो गए थ। अब यह मामला संसद में भी पहुंच गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो)
पटना: बिहार विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पटना के डीएम और एसपी को दिल्ली बुलाया है। ऐसे में अब एक बार फिर भाजपा ने बिहार सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि भाजपा सांसद की हत्या की साजिश रची गई थी। वहीं, जदयू ने जवाब देते हुए कहा है कि जो कानून तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी ही।
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को भाजपा के द्वारा बिहार विधानसभा मार्च निकाला गया था। जिसमें भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल लाठीचार्ज के दौरान घायल हो गए थ। अब यह मामला संसद में भी पहुंच गया है। भाजपा सांसद ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज किया। यह जानते हुए भी कि मैं सांसद हूं और मेरी हत्या करने की साजिश रची जा रही थी।
वहीं भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि यह बात बिल्कुल सही है कि जिस तरीके से पुलिस बर्बरता से लाठीचार्ज कर रही थी। साफ दिख रहा था कि पुलिस ने पहले से मन बना लिया था कि चाहे कोई भी हो जमकर लाठी बरसानी है। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी को जिस तरीके से पीटा गया, इससे यह दिख रहा था कि पुलिस उनकी हत्या करना चाहती है। इनको यह नहीं पता था कि जो अधिकारी नीतीश सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। उनके ऊपर भी कुर्सी होती है और अब लोकसभा अध्यक्ष ने पूरे विषय पर स्पष्टीकरण मांगा है।
इस पूरे मामले को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि हमें यह जानकारी नहीं थी कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद के साथ-साथ लोकसभा सचिवालय में काम भी करते हैं। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कोई लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने का प्रयास करेगा तो सरकार रोकने के लिए तो बल का प्रयोग करेगी। चाहे वह सांसद रहे या फिर कार्यकर्ता और उस दिन उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ा बैरिकेडिंग तोड़ी यही कारण है कि उन पर लाठी बरसाई गई।