पटनाः न सोच, न विजन और न दृष्टि है, विपक्षी एकजुटता पर कुशवाहा ने कसा तंज, कहा-बैठक का नतीजा क्या निकला, सिर्फ अगली तारीख निकली

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2023 17:33 IST2023-06-26T17:32:28+5:302023-06-26T17:33:37+5:30

उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जल्द ही एक बड़ी टूट होगी। जदयू और राजद का विलय तय है।

patna Upendra Kushwaha taunted opposition unity There is no thinking no vision and no vision what was result meeting only next date came out | पटनाः न सोच, न विजन और न दृष्टि है, विपक्षी एकजुटता पर कुशवाहा ने कसा तंज, कहा-बैठक का नतीजा क्या निकला, सिर्फ अगली तारीख निकली

file photo

Highlightsजदयू के कई नेता हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं।बैठक में यही हुआ कि राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई।शादी क्यों नहीं हो रही? दाढ़ी और शादी पर चर्चा हुई।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की जा रही विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर तंज कसते हुए रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि किसी भी पहल को अब कामयाबी नहीं मिलेगी। उनके पास अब कुछ नहीं बचा है। न सोच है, न विजन है और न दृष्टि है।

उन्होंने कहा कि इतने लोगों को पटना में इकट्ठा किया, लेकिन इस बैठक का नतीजा क्या निकला, सिर्फ अगली बैठक का तारीख निकली। कुशवाहा ने कहा कि बैठक के बाद सभी नेता के अलग-अलग बयान दे रहे हैं। केजरीवाल, ममता अलग राह पर हैं। उन्होंने कहा कि जो लक्षण दिख रहा है, उसमें कहीं से भी इसमें कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठीं तो मुझे लगा कि शायद कुछ काम की बात वे लोग करेंगे। एनडीए के खिलाफ वैकल्पिक एजेंडा रखेंगे। लेकिन, कुछ भी ऐसा होता नहीं दिखा। बैठक में यही हुआ कि राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई। उनकी शादी क्यों नहीं हो रही? दाढ़ी और शादी पर चर्चा हुई।

अंत में यह हुआ कि बिहार में गर्मी ज्यादा है, इसलिए अगली बैठक शिमला में की जाए। वहां का आनंद लिया जाए। इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जल्द ही एक बड़ी टूट होगी। उन्होंने कहा कि जदयू और राजद का विलय तय है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई नेता हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इंतजार कीजिए, बहुत जल्द आपको कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। बस सही मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है। सरकार कितनी टिकाऊ है, उसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू के भीतर सिर फुट्टौवल वाले हालात हैं और जदयू का बुरा हश्र होने वाला है।

जदयू के कई सांसद और विधायक दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं और जल्द ही नीतीश का साथ छोड़कर चले जाएंगे। दो चार लोगों को छोड़कर चाहे वह पार्टी के बड़े नेता हों या कार्यकर्ता, कोई जदयू के साथ नहीं रहने वाला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस दिन फैसला ले लिया कि अब वे लालटेन छाप जिंदाबाद का नारा लगाएंगे और बिहार को फिर से उसी खौफनाक स्थिति में पहुंचाएंगे तो उस हालत में कोई भी उनके साथ नहीं रहने वाला है।

आए दिन पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आएगी और धीरे-धीरे सभी लोग वहां से किनारा कर लेंगे। जदयू एमएलसी रामेश्ववर महतो की ओर से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की कार्यशैली पर सवाल उठाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति है। वहां एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो कोई जदयू के साथ नहीं रहने वाला है।

Web Title: patna Upendra Kushwaha taunted opposition unity There is no thinking no vision and no vision what was result meeting only next date came out

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे