पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के विरोध में भाजपा ने आज काला दिवस मनाया। जबकि शनिवार को सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन करेगी। इधर, भाजपा के विधायक और पार्षदों ने आज गले में काला पट्टा डालकर बिहार विधानसभा में मार्च किया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हत्यारे हैं। नीतीश कुमार को किसी अपराधी के पेड़ में एक लाठी मारने की भी हिम्मत नहीं है और शांत प्रवृत्ति के हमारे कार्यकर्ता पर उन्होंने लाठियां चलवाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से आज हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ब्लैक डे मनाया गया।
हम लोग नीतीश कुमार का प्रतिकार कर रहे हैं। नीतीश से हम अपने नेता की हत्या का बदला लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्या इस सरकार में हिम्मत है कि किसी अपराधी को एक लाठी भी मार सके? जबकि भाजपा के विधायक को और सांसदों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया। यह कहीं से भी उचित नहीं है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश की पुलिस भी झूठ बोल रही है, जो भाजपा के कार्यकर्ता मारे हैं। उनके साथ उन्हें जो हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे। उसके हालात क्या था, यह सब लोग जानते हैं। नीतीश की पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि संसद और विधायकों पर लाठी चलाई गई और जिस तरह की स्थिति वहां पर बनी हुई थी और किसी की जान भी जा सकती थी।
इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि ये भाजपा का आंदोलन है। पुलिस प्रशासन की तरफ से लगाए जा रहे पत्थरबाजी और मिर्ची स्प्रे के इस्तेमाल के आरोप पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एक भी वीडियो दिखा दीजिए, जिसमें हमारा एक भी कार्यकर्ता ढेला भी चलाया हो।
पुलिस मैनुअल के मुताबिक अपराधी को भी घुटने के नीचे मारना होता है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठियां बरसाई गईं। सम्राट चौधरी ने कहा कि खुद उनके मंत्री ट्वीट करके कह रहे हैं कि, उन्होंने बदला लिया है।
उन्होंने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि इस पूरे मामले में नीतीश कुमार पर मुकदमा चलना चाहिए। पार्टी हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण मे पुलिस काम कर रही है।