लाइव न्यूज़ :

पटनाः विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज,  विजय सिंह की मौत के विरोध में भाजपा ने काला दिवस मनाया, सम्राट चौधरी ने कहा-सीएम नीतीश हत्यारे हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2023 15:55 IST

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हत्यारे हैं। नीतीश कुमार को किसी अपराधी के पेड़ में एक लाठी मारने की भी हिम्मत नहीं है और शांत प्रवृत्ति के हमारे कार्यकर्ता पर लाठियां चलवाई है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के विधायक और पार्षदों ने आज गले में काला पट्टा डालकर बिहार विधानसभा में मार्च किया।नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं, नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ब्लैक डे मनाया गया।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के विरोध में भाजपा ने आज काला दिवस मनाया। जबकि शनिवार को सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन करेगी। इधर, भाजपा के विधायक और पार्षदों ने आज गले में काला पट्टा डालकर बिहार विधानसभा में मार्च किया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हत्यारे हैं। नीतीश कुमार को किसी अपराधी के पेड़ में एक लाठी मारने की भी हिम्मत नहीं है और शांत प्रवृत्ति के हमारे कार्यकर्ता पर उन्होंने लाठियां चलवाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से आज हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ब्लैक डे मनाया गया।

हम लोग नीतीश कुमार का प्रतिकार कर रहे हैं। नीतीश से हम अपने नेता की हत्या का बदला लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्या इस सरकार में हिम्मत है कि किसी अपराधी को एक लाठी भी मार सके? जबकि भाजपा के विधायक को और सांसदों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया। यह कहीं से भी उचित नहीं है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश की पुलिस भी झूठ बोल रही है, जो भाजपा के कार्यकर्ता मारे हैं। उनके साथ उन्हें जो हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे। उसके हालात क्या था, यह सब लोग जानते हैं। नीतीश की पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि संसद और विधायकों पर लाठी चलाई गई और जिस तरह की स्थिति वहां पर बनी हुई थी और किसी की जान भी जा सकती थी।

इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि ये भाजपा का आंदोलन है। पुलिस प्रशासन की तरफ से लगाए जा रहे पत्थरबाजी और मिर्ची स्प्रे के इस्तेमाल के आरोप पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एक भी वीडियो दिखा दीजिए, जिसमें हमारा एक भी कार्यकर्ता ढेला भी चलाया हो।

पुलिस मैनुअल के मुताबिक अपराधी को भी घुटने के नीचे मारना होता है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठियां बरसाई गईं। सम्राट चौधरी ने कहा कि खुद उनके मंत्री ट्वीट करके कह रहे हैं कि, उन्होंने बदला लिया है।

उन्होंने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि इस पूरे मामले में नीतीश कुमार पर मुकदमा चलना चाहिए। पार्टी हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण मे पुलिस काम कर रही है।

टॅग्स :पटनाBJPनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक