बिहार में बाल विवाह, नशाबंदी और दहेज प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, नेहरू जयंती पर लगेगी बाल सभा

By एस पी सिन्हा | Published: October 31, 2023 03:55 PM2023-10-31T15:55:22+5:302023-10-31T16:02:29+5:30

बिहार सरकार ने यह फैसला किया है कि अब राज्य में जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गांव में बाल सभा आयोजित करवाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से बाल विवाह, नशाबंदी और दहेज़ प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Nitish Kumar goverment Children's Sabha will be organized on Nehru Jayanti | बिहार में बाल विवाह, नशाबंदी और दहेज प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, नेहरू जयंती पर लगेगी बाल सभा

photo credit- twitter

Highlightsबिहार सरकार के द्वारा नेहरू जयंती पर गांव-गांव में बाल सभा आयोजित करवाया जाएगाबाल विवाह, नशाबंदी और दहेज़ प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगाग्राम पंचायत के एक स्कूल में बाल सभा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है

पटनाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अब कांग्रेस प्रेम नजर आने लगा है। बिहार सरकार ने यह फैसला किया है कि अब राज्य में जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गांव में बाल सभा आयोजित करवाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से बाल विवाह, नशाबंदी और दहेज़ प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मालुम हो कि अब तक सरकारी स्तर पर ग्रामीण इलाकों में नेहरू जयंती के मौके पर किसी तरह के कार्यक्रम नही किया जाता था।

हालांकि, राजधानी पटना में नेहरू जयंती के मौके पर राजकीय समारोह होता रहा है और उसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित तमाम आला अधिकारी शिरकत करते रहे हैं। लेकिन अब पंचायती राज विभाग के तरफ से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बाल दिवस के मौके पर ग्रामीण इलाकों में बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने संयुक्त रूप से यह चिट्ठी लिखी है।

जिसमें लिखा गया है कि राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक स्कूल में बाल सभा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के लिए स्कूल चयन करने में इस बात का ध्यान रखा जाए कि चयनित स्कूल में आयोजन से संबंधित सुविधाएं जैसे कि बैठने के लिए पर्याप्त जगह, रोशनी, आने-जाने का रास्ता आदि उपलब्ध हो। सरकार ने बताया है कि राज्य सरकार के तरफ से ग्राम पंचायत के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे-बच्चियां शामिल होंगे। 

साथ ही सभा में ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी स्तर पर निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं बच्चों के माता-पिता या अभिभावक भी भाग लेंगे। डीएम को लिखे गए चिट्ठी में कहा गया है कि बाल सभा का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराया जाए। सभी ग्राम पंचायत बाल सभा में लिए गए निर्णय को ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के लिए विशेष ग्राम सभा में शामिल कर पारित कराना है। 

Web Title: Nitish Kumar goverment Children's Sabha will be organized on Nehru Jayanti

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे