बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

By अनिल शर्मा | Updated: August 20, 2023 13:58 IST2023-08-20T13:55:18+5:302023-08-20T13:58:49+5:30

इससे पहले, रविवार को बिहार के बेगुसराय में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं अररिया में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को उसके घर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Miscreants fired at restaurant in Muzaffarpur Bihar incident captured in CCTV | बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फोटोः ANI

Highlights जैसे ही बदमाशों ने गोलियां चलाईं, स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई कुछ लोग निकटतम आश्रयों के लिए भागने लगेबिहार पुलिस ने कहा कि सभी दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रेस्तरां में गोलीबारी की सूचना है। बिहार पुलिस ने कहा कि रविवार को मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक रेस्तरां में गोलीबारी की।हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस ने कहा कि जैसे ही बदमाशों ने गोलियां चलाईं, स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, कुछ लोग निकटतम आश्रयों के लिए भागने लगे, जबकि अन्य अपनी जान बचाने के लिए टेबलों के नीचे छिप गए।''

मुजफ्फरपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि यहां कम से कम 10 राउंड फायरिंग हुई। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए फायरिंग की है। गोलियाँ किसी विशेष व्यक्ति को निशाना बनाकर नहीं चलायी गयीं। एसपी ने कहा कि हमें जानकारी है कि इस घटना में चार लोग शामिल हैं। सभी दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले, रविवार को बिहार के बेगुसराय में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं अररिया में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को उसके घर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराध को लेकर बिहार की सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

Web Title: Miscreants fired at restaurant in Muzaffarpur Bihar incident captured in CCTV

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे