Lok Sabha Elections 2024: चार करोड़ के रथ पर सवार हुए वीआईपी प्रमुख सहनी!, निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले, बिहार, झारखंड और यूपी के 80 जिलों में देंगे दस्तक, देखें तस्वीरें

By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2023 17:26 IST2023-07-25T17:24:15+5:302023-07-25T17:26:28+5:30

Lok Sabha Elections 2024: मुंबई के कारीगरों ने लगभग दो महीने की मेहनत के बाद मर्सिडीज बेंज बस को कस्टमाइज कर मुकेश सहनी के लिए विशेष तौर पर तैयार किया है।

Lok Sabha Elections 2024 VIP chief Mukesh Sahni rath worth four crores Nishad set out reservation tour will knock in 80 districts of Bihar, Jharkhand and UP see pics | Lok Sabha Elections 2024: चार करोड़ के रथ पर सवार हुए वीआईपी प्रमुख सहनी!, निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले, बिहार, झारखंड और यूपी के 80 जिलों में देंगे दस्तक, देखें तस्वीरें

photo-lokmat

Highlightsमुकेश सहनी ने आज फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर निषाद आरक्षण यात्रा की शुरुआत की है।अगले 100 दिनों में वे बिहार, झारखंड और यूपी के अलग-अलग 80 जिलों में अपनी दस्तक देंगे। लोग गठबंधन करने के लिए मेरा पैर धोने के लिए तैयार हैं।

पटना: विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी आज से निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के माध्यम से वह निषाद समाज का आरक्षण की मांग करेंगे। इसको लेकर सहनी ने 4 करोड़ की एक रथ भी मंगवाया है। बॉलीवुड सुपर स्टार के वैनिटी वैन से भी कहीं ज्यादा लग्जिरियस बनाया गया है।

 

पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि मुंबई के कारीगरों ने लगभग दो महीने की मेहनत के बाद मर्सिडीज बेंज बस को कस्टमाइज कर मुकेश सहनी के लिए विशेष तौर पर तैयार किया है। मुकेश सहनी ने आज फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर निषाद आरक्षण यात्रा की शुरुआत की है।

अगले 100 दिनों में वे बिहार, झारखंड और यूपी के अलग-अलग 80 जिलों में अपनी दस्तक देंगे। मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में फूलन देवी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तक करने नहीं दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार सामांती सोच वाली है। हमें कुचलना चाहते हैं। हमें जागरूक होना पड़ेगा। इसके साथ ही सहनी ने कहा कि हमसे जो गठबंधन दोस्ती करेगी वो 60 लोकसभा सीट जीतेगी और दुश्मनी करने वाले हारेंगे। उन्होंने कहा कि लोग गठबंधन करने के लिए मेरा पैर धोने के लिए तैयार हैं।

ऐसी बात नहीं है कि मेरी बात नहीं सुनी जा रही है। बैठक हो रही है। बांह फैला कर सब मेरा स्वागत भी कर रहे हैं। लेकिन जिसके साथ जाएंगे, अब हम अपनी शर्तों के साथ जायेंगे। उन्होंने तीनों राज्यों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सहनी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वे घर-घर अपनी पार्टी की विचारधारा को पहुंचाएंगे। सरकार से निषाद को आरक्षण देने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल और दिल्ली में निषाद समाज के लोगों को आरक्षण है। जब दो राज्यों में आरक्षण की सुविधा मिल रही है तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी निषाद समाज को आरक्षण मिलना चाहिए।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 VIP chief Mukesh Sahni rath worth four crores Nishad set out reservation tour will knock in 80 districts of Bihar, Jharkhand and UP see pics

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे