Lok Sabha Elections 2024: पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में होगा विलय, कहा- 'तेजस्वी यादव के साथ मिलकर BJP से लड़ेंगे'

By आकाश चौरसिया | Published: March 20, 2024 02:42 PM2024-03-20T14:42:32+5:302024-03-20T15:27:51+5:30

Lok Sabha Elections 2024:  जाप अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में होगा और वो खुद पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। गौरतलब है कि उनकी पत्नी रंजीता रंजन अभी कांग्रेस पार्टी से मौजूदा राज्यसभा की सांसद भी है। 

Lok Sabha Elections 2024 Pappu Yadav will join Congress along with party leaders | Lok Sabha Elections 2024: पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में होगा विलय, कहा- 'तेजस्वी यादव के साथ मिलकर BJP से लड़ेंगे'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में होगापप्पू यादव ने कहा, वो खुद पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगेगौरतलब है कि उनकी पत्नी रंजीता रंजन अभी कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं

Lok Sabha Elections 2024:  जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में होगा और वो खुद पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। गौरतलब है कि उनकी पत्नी रंजीता रंजन अभी कांग्रेस पार्टी से मौजूदा राज्यसभा की सांसद भी है। 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव के साथ अपनी मुलाकात पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, "लालू यादव और मेरे बीच कोई राजनीतिक संबंध नहीं है, यह पूरी तरह से एक भावनात्मक रिश्ता है। कल सभी हम सब एक साथ बैठे। हमारा प्रयास किसी भी कीमत पर सीमांचल और मिथिलांचल में भाजपा को रोकना है"।

पप्यू यादव ने कहा, "तेजस्वी यादव ने 17 महीने तक काम किया और विश्वास बनाया, राहुल गांधी ने दिल जीता और लोगों को आशा दी... साथ मिलकर, हम सिर्फ जीतेंगे नहीं 2024 (लोकसभा चुनाव) लेकिन 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) भी। पूर्णिया मायने नहीं रखता, मायने रखता है भाजपा को रोकना और कमजोर वर्गों की पहचान और विचारधारा की रक्षा करना। हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर लड़ेंगे, जिसने इस देश का दिल जीता, वही इस देश का पीएम बनेगा"।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Pappu Yadav will join Congress along with party leaders

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे