लोकसभा चुनाव 2024ः 11 सितंबर को जदयू जिलाध्यक्षों से मिलेंगे सीएम नीतीश, 12 सितंबर को जिला प्रभारियों और अन्य नेताओं के साथ बैठक, जानें क्या है रणनीति
By एस पी सिन्हा | Updated: September 6, 2023 16:33 IST2023-09-06T16:31:07+5:302023-09-06T16:33:12+5:30
बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 सितंबर को ही विधानसभा प्रभारियों की भी एक बैठक बुलाएंगे और आगामी चुनाव को लेकर जारी तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

file photo
पटनाः आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अब सभी दल जुट चुके हैं। ऐसे में बिहार में महागठबंधन के घटक दल भी अब अपने चुनिंदा सीटों पर नजर बनाते दिख रहे हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर अभी से मंथन शुरू हो गया है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब सक्रिय हो गए हैं।
उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उन्होंने यह तय किया है कि अब वे पार्टी के नेताओं से अलग-अलग दिन संवाद करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। इसके लिए तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। नीतीश कुमार ने 11 सितंबर को जदयू के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है।
इसके बाद 12 सितंबर को जिला प्रभारियों और अन्य नेताओं के साथ की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 सितंबर को ही विधानसभा प्रभारियों की भी एक बैठक बुलाएंगे और आगामी चुनाव को लेकर जारी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इन बैठकों के जरिए नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की जनता का मन टटोलेंगे और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
ताकि आगामी रणनीति बनाने में सहूलियत हो सके। वहीं, बिहार में 2024 की लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर 30 सितंबर से पहले महागठबंधन की बैठक होगी, जिसमें टिकट बंटवारे पर चर्चा होगी। भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर ने कहा कि टिकट को लेकर हमने पार्टी का प्रस्ताव राजद को भेजा है।
जहां हमारे विधायक है उन सभी संबंधित संसदीय सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि माले ने अपनी नौ सीटों का प्रस्ताव राजद को भेजा है। इस बार बिहार में मुकाबला बदले हुए समीकरण के साथ होगा। इस बार जदयू और भाजपा एक दूसरे के लिए विरोधी बनकर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में महागठबंधन ने एनडीए को पटखनी देने के लिए अब कमर कसना शुरू कर दिया है।