बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी जनरल डायर बनने की सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2023 16:50 IST2023-11-22T16:40:33+5:302023-11-22T16:50:51+5:30

मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बुधवार को लिखा है कि एक ही बार जनरल डायर टाईप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए, आपके नफरत का अंत हो जाएगा। जहरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है? कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।

Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi advised Chief Minister Nitish Kumar to become General Dyer | बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी जनरल डायर बनने की सलाह

फाइल फोटो

Highlightsपूर्व CM जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार तरीके से आक्रमण कर रहे हैंउन्होंने नीतीश कुमार को गुजरात से सबक लेने का भी सुझाव दिया हैबुधवार को जीतन ने कहा कि जनरल डायर टाईप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार तरीके से आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी के बाद भी कथित रूप से शराब पीने से हो रही मौतों को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने नीतीश कुमार को गुजरात से सबक लेने का भी सुझाव दिया है। 

मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बुधवार को लिखा है कि एक ही बार जनरल डायर टाईप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए, आपके नफरत का अंत हो जाएगा। जहरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है? कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।

उन्होंने लिखा है कि जहरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं, नीतीश जी? बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौतों के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक बार फिर गोपालगंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि वहां जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की जान गई है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की ओर से जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है। उधर, सीतामढ़ी में भी कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के मामलों से हड़कंप मचा है। 

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया 
सीतामढ़ी और गोपालगंज में अब तक 5-5 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मामलों को लेकर जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया है और दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत देने का आरोप लगाया है। साथ ही एक बार फिर से शराबबंदी कानून को लेकर सवाल उठाया है। 

बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले इसके पहले भी कई बार बिहार में आ चुके हैं। पिछले 10 महीनों में बिहार में 8.67 लाख लीटर शराब जब्त दिखाई गई। साथ ही पुलिस ने 226 ट्रक शराब और 123 चार-पहिया वाहन जब्त किए हैं। ऐसे में जीतन राम मांझी ने कहा है कि पूरे राज्य में शराब की होम डिलिवरी और राजधानी पटना में सरकार की नाक के नीचे पान की गुमटी तक पर शराब उपलब्ध होना क्या पर्याप्त और सुरक्षित सप्लाई चेन के बिना संभव है?

Web Title: Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi advised Chief Minister Nitish Kumar to become General Dyer

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे