बिहार: "नुकसान की भरपाई निर्माण कंपनी करेगी", निर्माणाधीन सुल्तागंज पुल गिरने पर उपमुख्यमंत्री की सफाई

By एस पी सिन्हा | Published: June 6, 2023 06:11 PM2023-06-06T18:11:34+5:302023-06-06T18:24:28+5:30

वहीं भाजपा की तरफ से सीबीआई जांच की मांग करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है नहीं कहता है इसपर हमें कुछ नहीं कहना है। जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा कि कौन लोग इसमें दोषी है? आईआईटी रुड़की पहले से ही जांच कर रही है, सीबीआई कोई इंजीनियर तो है नहीं जो पुल की जांच करेगी।

construction company will compensate for loss says tejashwi yadav on under-construction Sultanganj bridge collapse | बिहार: "नुकसान की भरपाई निर्माण कंपनी करेगी", निर्माणाधीन सुल्तागंज पुल गिरने पर उपमुख्यमंत्री की सफाई

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsबिहार में निर्माणाधीन सुल्तागंज पुल गिरने पर उपमुख्यमंत्री की सफाई सामने आई है।उन्होंने कहा है कि इस नुकसान की भरपाई पुल निर्माण करने वाली कंपनी करेगी। यही नहीं उपमुख्यमंत्री ने जांच के बाद उचित कार्रवाई भी करने की बात कही है।

पटना:  बिहार में खगडिया-भागलपुर में निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तागंज पुल के गिरने पर एक बार फिर उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही संदेह था। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और नुकसान की भरपाई पुल बनाने वाली कंपनी को करना होगा। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

संवेदक कंपनी को भरना होगा नुकसान- उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उस वक्त की एनडीए सरकार ने भी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर हमारी सरकार ने निर्णय लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। सरकार की कोशिश होगी कि तय समय सीमा के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। पुल ध्वस्त होने में जो भी क्षति हुई है, उसका हर्जाना संवेदक कंपनी को भरना होगा। 

सीबीआई जांच पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री

वहीं भाजपा की तरफ से सीबीआई जांच की मांग करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है नहीं कहता है इसपर हमें कुछ नहीं कहना है। जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा कि कौन लोग इसमें दोषी है? आईआईटी रुड़की पहले से ही जांच कर रही है, सीबीआई कोई इंजीनियर तो है नहीं जो पुल की जांच करेगी। 

जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी- बोले उपमुख्यमंत्री

जब पहले से पुल के निर्माण में गड़बड़ी थी तो उसे फिर से क्यों काम किया गया, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इसको लेकर पहले ही समीक्षा की गई थी उसके बाद कंपनी के सभी चीजों को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब पुल का एक हिस्सा गिरा था तो उस वक्त भी जो क्षति हुई थी उसे सरकार पर नहीं आने दिया गया था और इस बार भी जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को नहीं बल्कि निर्माण कंपनी को करनी होगी। निर्माण कंपनी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और पूछा गया है कि घटना क्यों हुई? उन्होंने कहा कि कंपनी से सरकार के करार के तहत जो भी उचित होगा वह कार्रवाई की जाएगी।
 

Web Title: construction company will compensate for loss says tejashwi yadav on under-construction Sultanganj bridge collapse

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे