भाजपा ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला, कहा- "बाहरी अभ्यर्थियों से पैसा कमाने के उद्देश्य से किया गया नियमावली में संशोधन"

By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2023 19:15 IST2023-07-01T19:12:56+5:302023-07-01T19:15:37+5:30

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाहरी अभ्यर्थियों से पैसा कमाने के उद्देश्य से सरकार ने नियमावली में संशोधन किया है।

BJP strongly attacked Nitish government said Amendment in rules made for the purpose of earning money from external candidates | भाजपा ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला, कहा- "बाहरी अभ्यर्थियों से पैसा कमाने के उद्देश्य से किया गया नियमावली में संशोधन"

फाइल फोटो

Highlights बिहार में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव किया गया है भाजपा इसके विरोध में सरकार पर हमला बोल रही हैंविजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ सरकार जो खिलवाड़ कर रही है।

पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव को लेकर अब भाजपा भी शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़ी हो गई है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाहरी अभ्यर्थियों से पैसा कमाने के उद्देश्य से सरकार ने नियमावली में संशोधन किया है। उन्होंने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई मिलकर बिहार में शिक्षा की बर्बादी की कहानी लिखने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ सरकार जो खिलवाड़ कर रही है। उसे बिहार की जनता देख रही है, किसी कीमत पर माफ नहीं करेगी। शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले तो चार साल तक बरगलाया और जब चरवाहा विद्यालय खोलने वालों के साथ नीतीश कुमार ने गठबंधन कर लिया तो शिक्षकों की नौकरी को ही खत्म करने में लग गए।

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नई नियमावली बनाई गई, लेकिन उस नियमावली में बार बार संशोधन किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री कहते हैं कि बिहार में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं। बिहार को अपमानित करने वाले ऐसे मंत्री को धिक्कार है।

जिस बिहार ने पूरे देश के भीतर आईएएस की फौज खड़ी करता है, उस बिहार के लिए शिक्षा मंत्री का यह बयान निंदनीय है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिक्षकों की बहाली को लेकर सरकार की नीयत में खोंट है। यही कारण है कि सरकार की नीति असफल हो रही है। बहाली के नाम पर सरकार सिर्फ लोगों को बरगला रही है।

सरकार चाचा भतीजा वाद के नाम पर वसूली का खेल करना चाह रही है। दूसरे राज्यों के लोगों से पैसे कमाने के लिए सरकार बिहार के बाहर के लोगों को नियुक्ति में मौका देने की बात कह रही है। भाजपा इस मामले को लेकर सरकार को ऐसे ही छोड़ने वाली नहीं है।

Web Title: BJP strongly attacked Nitish government said Amendment in rules made for the purpose of earning money from external candidates

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे