Bihar Politics News: सीएम नीतीश ने की भाजपा की तारीफ!, राजद के लिए अछूत है भाजपा, राजद प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा-दोस्ती करना संभव नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2023 17:09 IST2023-10-19T17:09:03+5:302023-10-19T17:09:55+5:30

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद के लिए भाजपा छूत के समान है। उससे दोस्ती करना कभी संभव हो ही नहीं सकता।

Bihar Politics News CM Nitish kumar praised BJP, BJP untouchable for RJD spokesperson former MLA Shakti Singh Yadav said - it is not possible to make friendship | Bihar Politics News: सीएम नीतीश ने की भाजपा की तारीफ!, राजद के लिए अछूत है भाजपा, राजद प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा-दोस्ती करना संभव नहीं

file photo

Highlightsनीतीश कुमार गये तो थे बिलबिला कर, हाथ जोड़ कर, नरेंद्र मोदी से केन्द्रीय विश्वविद्यालय मांगने। लेकिन क्या मिला था?नीतीश कुमार के भाषण के बाद सियासी घमासान मच गया है।शक्ति सिंह यादव को तेजस्वी यादव का खास माना जाता है।

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान मंच से यह कहे जाने पर कि वे जब तक जिंदा है, तब तक भाजपा नेताओं से दोस्ती बनी रहेगी। राजद आग बबूला हो गई है।

मुख्यमंत्री  के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद के लिए भाजपा छूत के समान है। उससे दोस्ती करना कभी संभव हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गये तो थे बिलबिला कर, हाथ जोड़ कर, नरेंद्र मोदी से केन्द्रीय विश्वविद्यालय मांगने। लेकिन क्या मिला था?

दरअसल, नीतीश कुमार के भाषण के बाद सियासी घमासान मच गया है। शक्ति सिंह यादव को तेजस्वी यादव का खास माना जाता है। उनके बयान को पार्टी का आधिकारिक बयान माना जाता है। ऐसे में शक्ति यादव ने जिस तरह से नीतीश कुमार पर हमला बोला है, उससे साफ है कि राजद में नीतीश को लेकर बेचैनी है। नीतीश कुमार का भाजपा प्रेम लालू-तेजस्वी को रास नहीं आ रहा है।

लिहाजा अब हमले का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को कोसते हुए कहा कि मोतिहारी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग पर उस सरकार ने कोई नोटिस ही नहीं लिया था। वो तो 2014 में जब नई सरकार बनी तो मेरी बात मानी गई। तब मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। नीतीश के इस भाषण के बाद बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है।

Web Title: Bihar Politics News CM Nitish kumar praised BJP, BJP untouchable for RJD spokesperson former MLA Shakti Singh Yadav said - it is not possible to make friendship

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे