Bihar Politics News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सबकुछ ठीक नहीं!, सीएम नीतीश कुमार से मिले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहां फंस रहा पेंच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2023 12:39 IST2023-11-04T12:37:49+5:302023-11-04T12:39:45+5:30

Bihar Politics News: लालू और तेजस्वी जद (यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश के आवास पर करीब आधे घंटे रहे। बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Bihar Politics News All is not well opposition alliance 'India' RJD President Lalu Prasad Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav meet CM Nitish Kumar where problem? | Bihar Politics News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सबकुछ ठीक नहीं!, सीएम नीतीश कुमार से मिले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहां फंस रहा पेंच

file photo

Highlightsसत्तारूढ़ 'महागठबंधन' और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के इर्द-गिर्द केंद्रित रही।नीतीश और तेजस्वी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित किया था।पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी है और उसे विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की चिंता नहीं है।

Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। लालू और तेजस्वी जद (यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश के आवास पर करीब आधे घंटे रहे। बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हालांकि, इस संबंध में जानकारी होने का दावा करने वाले सूत्रों ने कहा कि इस दौरान हुई बातचीत राज्य में सत्तारूढ़ 'महागठबंधन' और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। जदयू और राजद, दोनों विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं। बृहस्पतिवार को नीतीश और तेजस्वी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित किया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सक्रियता कम होने के लिए इसके प्रमुख घटक दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि देश के सबसे पुराने दल को फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी है और उसे विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की चिंता नहीं है।

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने भी विचार व्यक्त किया था कि कांग्रेस को कनिष्ठ सहयोगियों के प्रति "अधिक उदार" होने की आवश्यकता है। वहीं, तेजस्वी ने कांग्रेस के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा था, लेकिन उम्मीद जताई थी कि अगले महीने की शुरुआत में पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद विपक्षी गठबंधन में नयी गति आएगी। 

Web Title: Bihar Politics News All is not well opposition alliance 'India' RJD President Lalu Prasad Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav meet CM Nitish Kumar where problem?

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे