Bihar Police: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाने वालों को एडीजी ने दी नसीहत, कहा-क्षमता का सकारात्मक इस्तेमाल कीजिए, परिणाम अच्छा नहीं होता...

By एस पी सिन्हा | Published: October 6, 2023 04:39 PM2023-10-06T16:39:36+5:302023-10-06T16:40:57+5:30

Bihar Police: बिहार पुलिस के एडीजी(मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर आए दिन इस तरह हथियार लहराने वालों को एक नसीहत दी है।

Bihar Police ADG(HQ) Jitendra Singh Gangwar advice those making reels weapons on social media use ability positively result is not good | Bihar Police: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाने वालों को एडीजी ने दी नसीहत, कहा-क्षमता का सकारात्मक इस्तेमाल कीजिए, परिणाम अच्छा नहीं होता...

सांकेतिक फोटो

Highlightsलोगों के बीच में उनकी सकारात्मक छवि कायम हो सके।दीर्घकाल में इसका परिणाम अच्छा नहीं होता है।तीरंदाजी, फुटबॉल, शूटिंग की दुनिया में आगे आना चाहिए।

पटनाः बिहार में इन दोनों सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन करते हुए रील बनाकर अपलोड किए जाने के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखे जा रहे हैं। अवैध या नकली पिस्टल और बंदूक लहराने वाले लोगों की परेशानी बढ़ाते हैं। ऐसा करने वाले लोगों के लिए अब बिहार पुलिस ने एक खास अपील की है।

बिहार पुलिस के एडीजी(मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर आए दिन इस तरह हथियार लहराने वालों को एक नसीहत दी है। गंगवार ने इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि बिहार के युवाओं को अपनी क्षमता का सकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए ताकि अन्य लोगों के बीच में उनकी सकारात्मक छवि कायम हो सके। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार का प्रदर्शन करके क्षणिक आनंद का लाभ संभव है, लेकिन दीर्घकाल में इसका परिणाम अच्छा नहीं होता है।

उन्होंने हथियार चलाने का शौक रखने वाले युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ निशानेबाजी की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करें। इसमें उन्हें नकली की जगह असली हथियार चलाने का अवसर भी मिलेगा। इससे एक और जहां देश का नाम रोशन होगा, वहीं समय का सदुपयोग भी होगा।

साथ ही ऐसे युवाओं को खेलकूद की दुनिया में आगे आना चाहिए, जैसे तीरंदाजी, फुटबॉल, शूटिंग की दुनिया में आगे आना चाहिए। बुराई से लड़ने के लिए पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए तैयारी करनी चाहिए। दरअसल, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार से जदयू विधायक गोपाल मंडल के अस्पताल में हथियार लहराते प्रवेश करने को लेकर सवाल किया गया था।

इसी पर गंगवार ने कहा कि अगर यह सोशल मीडिया पर वायरल है तो इस वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है। एडीजी ने कहा कि अभी तक मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसी क्रम में उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं। लेकिन अगर कोई हथियार उठाते हुए पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Web Title: Bihar Police ADG(HQ) Jitendra Singh Gangwar advice those making reels weapons on social media use ability positively result is not good

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे