बिहारः हिंसाग्रस्त मणिपुर की बात कब करेंगे?, मन की बात पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-पीएम मोदी देश में क्या चल रहा...

By एस पी सिन्हा | Updated: June 19, 2023 16:29 IST2023-06-19T16:28:26+5:302023-06-19T16:29:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है?

Bihar JDU President Lalan Singh said on Mann Ki Baat PM narendra Modi what is going on country When will you talk about violence hit Manipur | बिहारः हिंसाग्रस्त मणिपुर की बात कब करेंगे?, मन की बात पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-पीएम मोदी देश में क्या चल रहा...

file photo

Highlightsमणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है।देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में यह क्यों नहीं आती? समय निकट है, देश की जनता सब का हिसाब लेगी।

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात किए जाने पर तंज कसते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर की बात कब करेंगे?

ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है? उन्होंने कहा कि मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है।

महीनों से जो मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में यह क्यों नहीं आती? समय निकट है, देश की जनता सब का हिसाब लेगी। ललन सिंह ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी डाला है। इसमें लोगों की भीड़ रेडियो दिखाती है। फिर रेडियो को सड़क पर फेंक दिया जाता है और लोग उस पर पैर मारकर तोड़ देते हैं।

यह एक प्रतीकात्मक विरोध दर्शाया गया है, जिसमें लोगों का गुस्सा पीएम मोदी पर है। पीएम मोदी जो हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं वे 3 मई से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

दरअसल, मणिपुर में तीन मई को ये हिंसा तब शुरू हुई जब मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ राज्य के कुकी समेत दूसरे जनजातीय समुदाय ने रैली निकाली जो बाद में हिंसक हो गई। दोनों समुदायों के बीच लंबे समय से मतभेद होने के बावजूद राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय शांतिपूर्वक रह रहे थे।

लेकिन राज्य की भाजपा सरकार ने मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा दिया जिसका कुकी समेत दूसरे जनजातीय समुदाय विरोध कर रहे हैं। संयोग से मणिपुर की मौजूदा विधानसभा में 60 में से 40 विधायक मैतेई समुदाय के हैं।

Web Title: Bihar JDU President Lalan Singh said on Mann Ki Baat PM narendra Modi what is going on country When will you talk about violence hit Manipur

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे