बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कमर दर्द से परेशान, सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2023 14:48 IST2023-06-21T14:47:15+5:302023-06-21T14:48:57+5:30

यह दूसरी बार है जब इस सप्ताह होनी वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सप्ताह के हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाते हैं।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar troubled by back pain all programs postponed | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कमर दर्द से परेशान, सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमर दर्द से परेशान दिक्कत की वजह से सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 12:30 बजे से बैठक होनी थी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमर दर्द( बैक पेन) से काफी परेशान हैं। बैठने में हो रही काफी दिक्कत की वजह से मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। समस्या के कारण बुधवार, 21 जून को कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया। कैबिनेट विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में अपरिहार्य कारण बताते हुए इसे स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले यह बैठक आज मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 12:30 बजे से बैठक होनी थी। यह दूसरी बार है जब इस सप्ताह होनी वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सप्ताह के हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाते हैं। अपने मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों से उनके विभाग के तरफ से चलाए जा रहे योजनायों और कार्यों की समीक्षा करते हैं।

इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार जरूरत के हिसाब से नए एजेंडों को भी पारित करते हैं। लेकिन, इस बार नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा तय था, इस लिहाजा कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाया गया था। लेकिन मंगलवार दोपहर यह सूचना आई थी कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है। इस लिहाजा वह तमिलनाडु नहीं जाएंगे। इसके बाद अब आज कैबिनेट बैठक को भी स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से कमर दर्द से परेशान हैं। दर्द को देखते हुए उनकी कुर्सी भी बदली गई थी। उनकी तबीयत खराब होने से सभी कार्यक्रम स्थगित किए जा रहा है।

बता दें कि आने वाले दिन में 23 जून को विपक्षी एकता की कोशिश के तहत पटना में बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, राजद सहित अन्य दलों के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar troubled by back pain all programs postponed

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे