'राजतिलक' की रिलीज की बदली तारीख, जानिए क्या है नई डेट?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2019 14:12 IST2019-06-22T14:12:25+5:302019-06-22T14:12:25+5:30
"अरविन्द अकेला कल्लू" और "अवधेश मिश्रा" की बहुचर्चित फिल्म "राजतिलक" के निर्माता "प्रदीप के शर्मा" ने लिया बड़ा फैसला। फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने बताया, मेरी फिल्म राजतिलक जो 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी वो अब 12 जुलाई को रिलीज होगा।

'राजतिलक' की रिलीज की बदली तारीख, जानिए क्या है नई डेट?
बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म "राजतिलक" जिसके निर्माता "प्रदीप के शर्मा" (Pradeep K. Sharma) और निर्देशक "रजनीश मिश्रा" (Rajnish Mishra) है।
"अरविन्द अकेला कल्लू" और "अवधेश मिश्रा" की बहुचर्चित फिल्म "राजतिलक" के निर्माता "प्रदीप के शर्मा" ने लिया बड़ा फैसला। फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने बताया, मेरी फिल्म राजतिलक जो 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी वो अब 12 जुलाई को रिलीज होगा।
जब उनसे फिल्म के रिलीजिंग डेट को आगे क्यों बढ़ाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, फिल्म राजतिलक के अभिनेता "अरविन्द अकेला कल्लू" की एक फिल्म "पत्थर के सनम" जो 28 जून को रिलीज होने वाली है। उसके बाद राजतिलक भी 5 जुलाई को रिलीज होता तो फिल्म को केवल एक सप्ताह ही मिलता इसलिए मैंने अपनी फिल्म को एक सप्ताह आगे रिलीज करने का फैसला लिया ताकि अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म "पत्थर के सनम" को रिलीज होने के बाद दो सप्ताह का समय मिले और उसके सभी चाहने वाले उनकी दोनों फिल्म का लुफ्त उठा सके। हमारी फिल्म का डिजिटल प्रमोशन बीफिल्म्स डिजिटल मीडिया (BFILMS DIGITAL MEDIA) कर रही है। फिल्म के डिजिटल प्रचारक देवेंद्र (Devendra Gupta )और भूषण (Bhushan ) है।
प्रदीप के शर्मा ने राजतिलक के पहले "डमरू" भोजपुरी फिल्म बनाई थी, जिसमे सुपरस्टार "खेसारीलाल यादव" (Khesarilal Yadav), अभिनेत्री याशिका कपूर (Yashika Kapoor), और अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) मुख्य किरदार में थे, भोजपुरी फिल्मो के अलावा हिंदी और मराठी फिल्मे बनाना भी पसंद है।
प्रदीप के शर्मा ने अब तक चार हिंदी फिल्मे प्रोडूस किया है जिसमे दो फिल्मे "एक तेरा साथ", "डायरेक्ट इश्क़" रिलीज हो चुकी है, एक्स -रे , जाको राखे सइयां बहुत जल्द रिलीज होगी। एक मराठी फिल्म "माझा बायको चा प्रियकर" रिलीज हो चुकी है और ज़ी अवार्ड के ३ केटेगरी के लिए नॉमिनेटेड है।
सूत्रों की माने तो प्रदीप के शर्मा अपने अगली हिंदी फिल्म में संजू बाबा उर्फ़ "संजय दत्त" और "गोविंदा" को लेकर काम सकते है।
फिल्म में युवा अभिनेता "अरविन्द अकेला "कल्लू", इंट्रोडूसिंग "सोनालिका प्रसाद", महाखलनायक अवधेश मिश्रा, सुशिल सिंह, संजय पांडेय, पदम् सिंह, देव सिंह, नवीन शर्मा, आनंद मोहन पांडेय, रोहित सिंह (मटरू), अनीता रावत,ज्योति पांडेय, रश्मि शर्मा, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, अरुण सिंह "भोजपुरिया काका ", संजीव झा आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।