हीरो वर्दीवाला वेबसीरीज: निरहुआ के साथ इस खलनायक की जोड़ी है हिट, निगेटिव रोल देखकर सास ने कही थी ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2019 12:22 IST2019-01-21T12:22:30+5:302019-01-21T12:22:30+5:30

संजय पांडे भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन खलनायकों में शामिल हो चुके हैं। लोग उन्हें भोजपुरी फिल्मों के गब्बर सिंह के रूप में देखने लगे हैं।

Nirahua Hero Vardiwala web series sanjay and pandey Nirahua jodi payles key role | हीरो वर्दीवाला वेबसीरीज: निरहुआ के साथ इस खलनायक की जोड़ी है हिट, निगेटिव रोल देखकर सास ने कही थी ये बात

हीरो वर्दीवाला वेबसीरीज: निरहुआ के साथ इस खलनायक की जोड़ी है हिट, निगेटिव रोल देखकर सास ने कही थी ये बात

भोजपुरी फिल्मों में कई खलनायकों को दर्शकों ने देखा है लेकिन इन दिनों संजय पाण्डेय के बिना भोजपुरी सिनेमा अधूरा सा है। अब संजय पांडे भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन खलनायकों में शामिल हो चुके हैं। लोग उन्हें भोजपुरी फिल्मों के गब्बर सिंह के रूप में देखने लगे हैं। एक से एक नायाब भोजपुरी फिल्में और छोटे पर्दे पर धमाल करने के बाद संजय वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। 

वह दिनेश लाल यादव (निरउआ) के साथ ‘हीरो वर्दीवाला’ में नजर आएंगे। जब से इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तभी से संजय एक बार फिर से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। विलेन के पुराने तेवर में नए तड़के के साथ वह इस सीरीज में निरउआ को टक्कर दे रहे हैं। निरउआ के साथ ऐसे तो फैंस उनको पर्दे पर फिल्मों में देख चुके हैं लेकिन वेब सीरीज में पहली बार देखेंगे। आज हम आपको इस स्टार के अब तक के करियर से रुबरु करवाते हैं-

संजय की शिक्षा

भोजपुरी सिनेमा के गब्बर संजय का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कम्हरिया गांव में हुआ है। वह सेना में अधिकारी रहे इन्द्रदेव पांडेय के  इकलौते बेटे हैं। सेना से रिटायर होने के बाद पिता ने मध्य प्रदेश के कटनी में रक्षा मंत्रालय में नौकरी शुरू की तो संजय पांडेय ने भी कटनी से ही अपने पिता के साथ रहकर संस्कृत से एमए तक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने भोपाल से विदूषक संस्थान में 1954 से 1956 तक कला का प्रशिक्षण लिया। 

थिएटर की ओर झुकाव

एक इंटरव्यू में संजय ने खुद बताया है कि उनको सिनेमा और थिएटर बचपन से ही अपनी तरफ थींचते थे और उनका सपना भी था एक रोज भी पर्दे पर आए लेकिन ये सब सच में होगा उनको आज भी विश्वास नहीं होता है।

सास ने कही थी ये बात

संजय के बारे में खास बात ये है कि उन्होंने अरैंज मैरेज की है। एक बार उन्होंने खुद बताया था जिस वक्त मेरी शादी हुई मैं स्ट्रग्ल हुआ करता था और मेरी सगाई के बाद जब मेरी सास ने मेरा एक रोल देखा जो कि निगेटिव था उसको देखने के बाद मेरी सास ने कहा था इसको अगर मैं पहले देख लेती तो कभी अपनी बेटी से शादी नहीं करवाती। 

करियर की शुरुआत

 वर्ष 1999 में मुंबई भाग्य आजमाने चले गए। मुंबई में संजय पांडेय ने पंडित सत्यदेव दुबे के थिएटर सर्वधर्म ग्रुप में दो साल तक काम किया। इसके बाद 2009 दीवाना फिल्म से करियर की शुरुआत की थी।

छोटे पर्दे पर छोड़ी छाप

डीडी नेशनल के शो इंसाफ ने निगेटिव रोल में फैंस ने देखा है। उनका पहला सीरियल स्टार प्लस पर अंतराल था। इसके बाद उन्होंने सात फेरे, किसी की नजर न लगे, बिन बिटिया आंगन सूना सहित कई सीरियल में काम किया। 

भोजपुरी फिल्में की जाए तो उन्होंने अब तक करीब डेढ़ सौ से अधिक भोजपुरी फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाकर अपनी गहरी छाप छोड़ी है।भोजपुरी में  कहिया डोली लेके अईब, दीवाना, सात सहेलिया, राजा बाबू, आशिक आवारा, बंधन, निरहुआ हिन्दुस्तानी, औलाद, दिल बहार सवरिया, सिपाही, हम हैं हिन्दुस्तानी उनकी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती हैं।

इनके हैं दीवानें

संजय के फैंस को शायद की पता हो कि पर्दे पर निगेटिव रोल निभाने वाले इस कलाकार की पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर हैं।

भोजपुरी सिनेमा में अनगित फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले करने वाले संजय पांडे की पर्दे पर दिनेश लाल के साथ ही हिट जोड़ी मानी जाती है। अब तक दोनों की जो भी फिल्में आई हैं लगभग हर एक फिल्म हिट रही है। 

 अब देखना होगा कि 25 जनवरी को ‘हीरो वर्दीवाला’ के जरिए वह एक बार फिर से फैंस के बीच अपनी छाप छोड़ पाते हैं कि नहीं। लेकिन हां ट्रेलर के रिस्पांस से तो साफ है कि फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Web Title: Nirahua Hero Vardiwala web series sanjay and pandey Nirahua jodi payles key role

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे