मैं ट्रेंड कलाकार हूं, सिंगर नहीं कि अश्लील गाने गाए, बोले रवि किशन- एक बार मुझसे गलती हुई

By अनिल शर्मा | Updated: June 19, 2021 17:45 IST2021-06-19T17:39:42+5:302021-06-19T17:45:58+5:30

रवि किशन ने आगे कहा कि मेरा सिनेमा अलग रहा है। एक गाना लहंगा वाला 2003 में किए थे। हम सेट पर पहुंचे और गाना बजा और उसे कर दिया। उस गाने पर अभी भी लोग ट्रोल कर रहे हैं। रवि ने कहा कि हमने वो गाना कर दिया लेकिन कभी तो एहसास होता है।

I am a trend artist not a singer to sing obscene bhojpuri songs said Ravi Kishan once I made a mistake | मैं ट्रेंड कलाकार हूं, सिंगर नहीं कि अश्लील गाने गाए, बोले रवि किशन- एक बार मुझसे गलती हुई

मैं ट्रेंड कलाकार हूं, सिंगर नहीं कि अश्लील गाने गाए, बोले रवि किशन- एक बार मुझसे गलती हुई

Highlightsरवि किशन ने कहा कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को हमने खून पसीने से सींचा हैबीजेपी सांसद ने कहा- पिछले दशक में इसकी शुरुआत करने वाला मैं था, सैंया हमार फिल्म सेरवि किशन ने कहा कि  कुछ लाख रुपये कमाने के लिए कुछ लोग भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)और गानों में अश्लीलता के खिलाफ एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने आवाज उठाई तो उनके उपर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए। लोगों ने उनके एक गाने- लहंगा उठा देब रिमोट से गाने के जरिए ट्रोल करने की कोशिश की। साथ ही उनपर भी अश्लीलता फैलाना का आरोप लगाए गए। 

रवि किशन ने कहा मैं एक ट्रेंड कलाकर हूं

इन सब बातों पर रवि किशन ने अब अपनी सफाई पेश की है। आजतक चैनल से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि मैं कोई सिंगर नहीं कि अश्लील गाने गाए। मैं एक ट्रेंड कलाकार हूं जिसने 600 सिनेमा किया और 400 से ऊपर भोजपुरी सिनेमा में काम किया। इस दौरान रवि किशन ने कहा कि हर भाषा में काम करता हूं। मणिरत्नम से लेकर श्याम बेनेगल जैसे फिल्ममेकर के साथ काम किया।

 

मेरा सिनेमा अगलः रवि किशन

रवि किशन ने आगे कहा कि मेरा सिनेमा अलग रहा है। एक गाना लहंगा वाला 2003 में किए थे। हम सेट पर पहुंचे और गाना बजा और उसे कर दिया। उस गाने पर अभी भी लोग ट्रोल कर रहे हैं। रवि ने कहा कि हमने वो गाना कर दिया लेकिन कभी तो एहसास होता है। क्या उसकी वजह से हम बोलेंगे नहीं।

'हम अश्लीलता के खिलाफ पहले भी बोलते रहे हैं'

रवि किशन ने कहा कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को हमने खून पसीने से सींचा है। पिछले दशक में इसकी शुरुआत करने वाला मैं था, सैंया हमार से। हम पहले भी अश्लीलता के खिलाफ बोलते रहे हैं। लेकिन हम अब सख्त हैं। अब एलबम आने लगे हैं। और सबको लग रहा है कि भोजपुरी वही है। भोजपुरी का एक हजार साल पुराना लिटरेचर है। रवि किशन ने लहंगा वाले गाने को लेकर पछतावा जाहिर किया और कहा कि उनसे पिछे कुछ गलतियां हो गई। मैं जो गलती की है उसके लिए क्षमा चाहूंगा।

'कुछ लाख रुपये कमाने के लिए कुछ लोग भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं'

गौरतलब है कि रवि किशन ने इस बाबत यूपी और बिहार के सीएम को खत भी लिख चुके हैं। उन्होंने कानून बनाकर इस पर लगाम लगाने की मांग की है। रवि किशन ने कहा कि  कुछ लाख रुपये कमाने के लिए कुछ लोग भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं। इसको रोकने के लिए एक उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड बनाने की ज़रूरत हैं। उन्होंने कहा- "मैं इस मुहिम को आगे बढ़ाऊंगा क्योंकि पिछले 4-5 साल से भोजपुरी फ़िल्मों और एल्बमों में अश्लीलता लगातार बढ़ती जा रही है।

Web Title: I am a trend artist not a singer to sing obscene bhojpuri songs said Ravi Kishan once I made a mistake

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे