अजय श्रीवास्तव ने बताया-भोजपुरी फिल्म 'परवरिश' शूटिंग हुई पूरी, खुद के बारे में किए खुलासे
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 25, 2019 14:24 IST2019-04-25T14:24:16+5:302019-04-25T14:24:16+5:30
अजय श्रीवास्तव भोजपुरी के जाने माने निर्देशकों में से एक है, अजय ने तक़रीबन तक़रीबन सभी सुपरस्टार के साथ काम किया है

अजय श्रीवास्तव ने बताया-भोजपुरी फिल्म 'परवरिश' शूटिंग हुई पूरी, खुद के बारे में किए खुलासे
यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म "परवरिश" जिसके निर्देशक अजय श्रीवास्तव और निर्माता अभय सिन्हा है।हाल हू में अजय ने कुछ खास बातें बताई हैं। अजय श्रीवास्तव भोजपुरी के जाने माने निर्देशकों में से एक है, अजय ने तक़रीबन तक़रीबन सभी सुपरस्टार के साथ काम किया है आइये बात करते है अजय श्रीवास्तव जी से-
सवाल :- अजय जी हाल ही में अपने अपनी फिल्म "परवरिश" की शूटिंग पूरी की है, तो हम जानना चाहेंगे की फिल्म का ट्रेलर कब तक दर्शको के बिच होगा ?
अजय :- जी सही कहा अपने, हमने फिल्म परवरिस की शूटिंग पूरी कर ली है और फ़िलहाल हम पोस्ट प्रोडक्शन कर रहे है, फिल्म का ट्रेलर दर्शको के बिच जल्द जी आएगा, लेकिन जब आएगा तो दर्शको का दिल जीत लेगा ।
सवाल :- परवरिश को शूट करने का कुछ अनुभव हमारे दर्शको के साथ बाटना चाहेंगे ?
अजय :- फिल्म शूट का अनुभव तो बहुत ही बेहतर था, मेरे फिल्म के सभी अभिनेता और अभिनत्रियों ने बहुत साथ दिया और फिल्म के सभी टेक्निशंस भी समय पर अपना काम कर रहे थे।
सवाल : अजय श्रीवास्तव जी ऐसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में आपको सभी लोग जानते है लेकिन हमारे दर्शक जानना चाहते है की अपने किन सुपरस्टार्स के साथ काम किया है ?
अजय :- मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री के लगभग सभी सुपरस्टार्स अभिनेता या अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, सायद ही कोई बचा होगा जिसके साथ मैंने काम नहीं किया है। मै कुछ सितारों का नाम लेना अनिवार्य समझता हु जैसे की बड़े भैया मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, यश कुमार, नमित तिवारी, रितेश पांडेय, पाखी हेगड़े,आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी, मधु शर्मा,अंजना सिंह, स्मृति सिन्हा, मोनालिसा, पूनम दुबे और भी बहुत लोगो के साथ काम कर चूका हु।
सवाल :- अपने अब तक कितनी फिल्मे की है ?
अजय :- मै अपने कुछ फिल्मो के नाम आपको बता दू जो रिलीज होची है और दर्शको ने बहुत प्यार दिया है जिसमे फिल्म "नथुनिया पे गोली मारे 2", "सुहाग रात", "सुहाग", "लतखोर", "तेरे नाम", "बीवी नंबर १", "इन्साफ", "हो गइनी दीवाना तोहरे प्यार तोहरा में", "घरवाली बाहरवाली", "रिक्शावाला आय लव यू", "दूल्हे राजा" जैसी और भी कुछ फिल्मे की है जिनका नाम मुझे अभी याद नहीं आ रहा है।