लाइव न्यूज़ :

'आये हम बाराती बारात लेके' के सेट पर कुछ यूं छाईं पंजाबी एक्ट्रेस जैज सोढ़ी, निरहुआ संग कर रही हैं भोजपुरी में एंट्री

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2019 15:48 IST

बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया से बात करते समय जैज ने कहा भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में लोग तरह तरह की बाते किया करते हैं, कुछ बाते मेरे कानों में भी सुनने में आई थीं

Open in App

यशी फिल्म्ज प्रेजेट्स और ओ सी ए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म "आये हम बाराती बारात लेके" के निर्देशक "विशाल वर्मा" और निर्माता "संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर" है। बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया से बात करते समय जैज ने कहा भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में लोग तरह तरह की बाते किया करते हैं, कुछ बाते मेरे कानों में भी सुनने में आई थीं लेकिन जब तक मैं कोई गलत बात या गलत चीज़ अपने आंखों से ना देखूं तब तक मैं किसी भी गलत बातों पर भरोसा नहीं करती हूं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में "आये हम बाराती बरात लेके" ये मेरी पहली भोजपुरी फ़िल्म है लेकिन ये फ़िल्म करके मुझे बहुत ख़ुशी मिली और मैं उन लोगों से ये कहना चाहती हुं कि जो इस इंडस्ट्री के बारे में गलत बाते करते हैं, वो सब न जानें क्यों झूठी अफवाह फैला रहे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री भी बाकी इंडस्ट्री कि तरह डेवेलोप हो रहा है और काफी हद तक डेवेलोप हो चुका है। मुझे तो यहाँ किसी तरह का अश्लीलता नही दिखी।

फ़िल्म की शूटिंग बहुत अच्छे से चल रही है। मेरे खयाल से फ़िल्म की शूटिंग 25 मार्च तक पूरी भी हो जाएगी। आपको कुछ और खास बात बता दे, फ़िल्म के शूट के दौरान जैज़ सोढ़ी का जन्मदिन 4 मार्च को था लेकिन उस दिन जैज़ अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से मथुरा ट्रेवल कर रही थी, जिसके कारण अपना जन्मदिन नहीं सेलिब्रेट कर पाई थीं, लेकिन उसके दूसरे दिन जैसे ही जैज़ सोढ़ी शूटिंग करने के लिए सेट पर पहुंचीं वैसे ही भोजपुरी के जुबली स्टार  दिनेशलाल यादव निरहुआ समेत फ़िल्म की पूरी टीम ने जैज़ के जन्मदिन को एक यादगार पल बना दिया।

 फ़िल्म के पूरे सेट पर " हैप्पी बर्थडे जैज़ सोढ़ी, तुम जियो हजारो साल " का नारा लगने लगा और ये नज़ारा देख कर जैज़ की आंखे नम हो गयी।इतना ही नही भिजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी जाज को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपने हाथों से जाज सोढ़ी को केक खिलाया। 

जैज़ की कुछ खास तस्वीरें सामने आई है जिससे साफ पता चल रहा है कि जैज़ इस फ़िल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करके काफी खुश है। फ़िल्म में दोनो की कैमिस्ट्री बहुत ही मजबूत नजर आने की संभावना है।फिल्म में भोजपुरी के जुबली स्टार "दिनेश लाल यादव" (निरहुआ), जसविंदर कौर (जैज़ सोढ़ी), अवधेश मिश्रा,  अनूप अरोरा, तेज बहादुर यादव, संतोष पहलवान, बिना पाण्डेय, किरण यादव,चिन्तामणी सिंह,  संजय महानंद आदि मुख्य भूमिका में हैं । 

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर संजय सिंह, राइटर शशि रंजन द्विवेदी और संजय कुमार सिंह । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता किरण शाही व सह निर्माता अंजु वी, रंजना सिंह व रीता प्रभाकर है। फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार अशोक कुमार दीप है, सिनेमेटोग्राफी संतोष त्रिपाठी कर रहे है, कॉस्टयूम डिजाइनर श्वेता उपाध्याय, एडिटर प्रवीण आंग्रे, कोरियोग्राफर रामदेवन , साउण्ड डिजाइनर प्रमोद मंडल है।

टॅग्स :दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Chunav 2024 Exit Poll Result: कंगना, हेमा, मनोज, पवन और निरहुआ की सीट पर कौन मार रहा है बाजी

भारतBhojpuri Actors Fight Lok Sabha Election: सांसद बनेंगे आपके स्टार, रवि, मनोज, पवन, दिनेश और गुंजन...जानिए कौन मार रहा है बाजी

भारतViral Video: 'मोदी जी-योगीजी ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े', निरहुआ का वीडियो वायरल, भोजपुरी स्टार ने बताया फेक

भारतBhojpuri Actor LS polls 2024: मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव का बिहार के बाहर जलवा!, भोजपुरी सितारों को राज्य में नहीं दिया किसी ने टिकट

भारतAzamgarh lok Sabha Seat: बीजेपी के उम्मीदवार 'निरहुआ', अखिलेश यादव के चचेरे भाई पर पड़ेंगे भारी!

भोजपुरी अधिक खबरें

भोजपुरी'चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति सिंह', पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "भ्रम फैलाया जा रहा"

भोजपुरीVIDEO: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का मंच पर अभिनेत्री को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल

भोजपुरीभोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला?

भोजपुरीभोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर चिंतित हुए रवि किशन, इसे खत्म करने की मांग की

भोजपुरीफटे कपड़े, बिखरे बाल..., हुलिया देख पहचान पाना मुश्किल, भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हालत देख फैन्स के उड़े होश