पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे सिंगापुर ओपन के मुख्य दौर में

By भाषा | Updated: April 9, 2019 21:06 IST2019-04-09T21:06:02+5:302019-04-09T21:06:02+5:30

भारत के पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को यहां सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

Singapore Open: Parupalli Kashyap and Mugdha Agrey advance to main round | पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे सिंगापुर ओपन के मुख्य दौर में

पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे सिंगापुर ओपन के मुख्य दौर में

सिंगापुर, नौ अप्रैल। भारत के पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को यहां सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने क्वालीफिकेशन के अंतिम दौर में जापान के यु इगाराशी को 15-21 21-16 22-20 से हराकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।

कश्यप ने क्वालीफिकेशन के पहले दौर में मलेशिया के जून वेई चीम को 21-5 14-21 21-17 से हराया था। कश्यप पुरुष एकल के मुख्य वर्ग के पहले दौर में बुधवार को डेनमार्क के रासमुस गेम्के से भिड़ेंगे। युवा मुग्धा ने भी महिला एकल क्वालीफिकेशन दौर के मैच में अमेरिका की लारेन लैम के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 16-21 21-14 21-15 की जीत के साथ मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

मुग्धा बुधवार को मुख्य ड्रॉ के पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी। भारत की अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की पुरुष युगल जोड़ी को पहले दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की डेनमार्क की छठी वरीय जोड़ी के खिलाफ 11-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। नरेंद्रन बालासुब्रमण्यन गीता और राफेल शेरोन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही।

Web Title: Singapore Open: Parupalli Kashyap and Mugdha Agrey advance to main round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे