कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में ओलंपिक, भारतीय शटलर को अब नए विदेशी कोच की उम्मीद

By भाषा | Published: April 6, 2020 06:14 AM2020-04-06T06:14:48+5:302020-04-06T06:14:48+5:30

लिम्पेले को टोक्यो ओलंपिक तक कोच नियुक्त किया था लेकिन पिछले महीने वह पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर भारत के युगल कोच पद से हट गये थे।

Satwik-Chirag Shetty pair hopes to get new coach after Olympics postponement | कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में ओलंपिक, भारतीय शटलर को अब नए विदेशी कोच की उम्मीद

कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में ओलंपिक, भारतीय शटलर को अब नए विदेशी कोच की उम्मीद

भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के फ्लांडी लिम्पेले के अचानक जाने के बाद अपनी ओलंपिक तैयारियों के लिये नये विदशी कोच की सेवायें मिलने की उम्मीद कर रही है।

लिम्पेले को टोक्यो ओलंपिक तक कोच नियुक्त किया था लेकिन पिछले महीने वह पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर भारत के युगल कोच पद से हट गये थे। इस तरह वह कार्यकाल पूरा किये बिना इस्तीफा देने वाले चौथे विदेशी कोच बन गये थे। दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के चलते तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है।

चिराग ने कहा, ‘‘अब हमें निश्चित रूप से तैयारी करने का और समय मिल जायेगा। अब एक साल से भी ज्यादा का समय है तो मेरा मानना है कि हमें एक नया विदेशी कोच मिल जायेगा। अगर ओलंपिक इस साल हुए होते तो हमें कोच नहीं मिलता क्योंकि बस तीन-चार महीने ही बचे होते तो इसका कोई मतलब नहीं होता। लेकिन अब भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) हमारी मदद के लिये एक कोच रखेगा।’’

सात्विक ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में लिम्पेले का जाना उनके लिये बड़ी चिंता था। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये चिंता है क्योंकि वह ओलंपिक से पहले ही हमें छोड़ कर चले गये। वह अनुभवी कोच हैं और प्रत्येक मैच से पहले वह हमें जरूरी जानकारी देते थे और हम उन पर बहुत भरोसा करते थे। उनके जाने के बाद हमें नहीं पता था कि क्या करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारे पास एक साल है तो उम्मीद है कि हमें एक नया कोच मिल जायेगा। एक तरह से यह स्थगन हमारे लिये अच्छा रहा।’’ बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि वे हालात सामान्य होने के बाद नया विदेशी कोच लाने की कोशिश करेंगे।

Web Title: Satwik-Chirag Shetty pair hopes to get new coach after Olympics postponement

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे