थाइलैंड ओपन के दूसरे दौर में हारीं साइना नेहवाल, जापान की खिलाड़ी ने दी मात

By सुमित राय | Updated: August 1, 2019 16:11 IST2019-08-01T16:11:24+5:302019-08-01T16:11:24+5:30

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं।

Saina Nehwal crashes out of Thailand Open in 2nd Round | थाइलैंड ओपन के दूसरे दौर में हारीं साइना नेहवाल, जापान की खिलाड़ी ने दी मात

थाइलैंड ओपन के दूसरे दौर में हारीं साइना नेहवाल, जापान की खिलाड़ी ने दी मात

Highlightsसाइना को दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी ने 21-16, 11-21, 14-21 से हराया।साइना ने करीब दो महीने बाद कोर्ट पर वापसी करते हुए पहला गेम जीतने में सफल रही थीं।साइना नेहवाल चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और पिछले सप्ताह जापान ओपन में नहीं खेल पाई थीं।

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। साइना को दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी ने 21-16, 11-21, 14-21 से हराया।

साइना ने पहले गेम में शानदार खेल दिखाया की और 21-16 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे और तीसरे दौर में सयाका ताकाहाशी ने मजबूती के साथ वापकी की। ताकाहाशी ने दूसरे गेम में साइना को 21-11 से हराया, जबकि तीसरा गेम 21-14 से अपने नाम करते हुए मैच जीत लिया।

साइना नेहवाल ने चोट के कारण करीब दो महीने बाद कोर्ट पर वापसी करते हुए पहला गेम जीतने में सफल रही थीं और स्थानीय दावेदार फिटायापोर्न चाइवान को सीधे सेटों में 21-17 21-19 से पराजित किया था।

साइना नेहवाल चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और पिछले सप्ताह जापान ओपन में नहीं खेल पाई थीं। वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था, जबकि सिंधु को इंडोनेशिया और जापान ओपन में ओकुहारा ने हराया था।

Web Title: Saina Nehwal crashes out of Thailand Open in 2nd Round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे