मलेशिया ओपन: भारत के लिए दोहरा झटका, सेमीफाइनल में हारे सिंधु-श्रीकांत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2018 01:49 PM2018-06-30T13:49:55+5:302018-06-30T15:00:39+5:30

Malaysia Open: मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत हार गए हैं

PV Sindhu, Kidambi Srikanth loses in Malaysia Open 2018 semifinals | मलेशिया ओपन: भारत के लिए दोहरा झटका, सेमीफाइनल में हारे सिंधु-श्रीकांत

पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत

भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी  श्रीकांत शनिवार को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में क्रमशः महिला और पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में हार गए। 700,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में श्रीकांत को जापान के केंटो मोमोटा ने सीधे सेटों में 13-21, 13-21 से हराया।

तो वहीं पीवी सिंधु दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ताइवान की ताई जु-यिंग से  15-21, 21-19, 11-21 से हार गईं। सेमीफाइनल में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता कैरोलिना मारिन को हराने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ताई जु के खिलाफ तीन सेट तक चले मुकाबले में टिक नहीं पाईं।

सिंधु ने पहला सेट 15-21 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में वापसी करते हुए 21-19 से जीत हासिल की। लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में ताई जु ने सिंधु को बिना कोई मौका दिए 21-11 से जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। 

पढ़ें: मलेशिया ओपन: साइना नेहवाल का सफर प्री-क्वॉर्टर में खत्म, जापानी खिलाड़ी ने सीधे सेटों में हराया

वहीं अप्रैल में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बनने वाले श्रीकांत सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी मोमोटा के खिलाफ अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी मोमोटा ने श्रीकांत को 42 मिनट चले मुकाबले में 13-12, 13-21 से मात देते हुए यहां अपनी लगातार 21वीं जीत दर्ज की।

Web Title: PV Sindhu, Kidambi Srikanth loses in Malaysia Open 2018 semifinals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे