वर्ल्ड चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही पीवी सिंधु चीन ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। सिंधु को बुधवार को खेले गए महिला सिंगल्स में थाईलैंड की प्रोनपावी चोचुवांग ने हराया।
स्टार भारतीय शटलर सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की प्रोनपावी चोचुवांग ने महज 50 मिनट में ही 21-12, 13-21, 19-21 से हरा दिया। दुनिया की 15वें नंबर की थाई खिलाड़ी के खिलाफ इससे पहले सिंधु का जीत-हार का रिकॉर्ड 3-0 का था, लेकिन इस मैच में सिंधु अपने पिछले अनुभवों का फायदा नहीं उठा पाईं।
पीवी सिंधु दूसरे दौर में महज 50 मिनट में हारीं
पीवी सिंधु आखिरी सेट में एक समय 12-7 और फिर 19-15 से आगे थीं, लेकिन थाई खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक हासिल करते हुए मैच अपने नाम करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना चेन युफई से होगा। इस मैच में पीवी सिंधु का आक्रामक अंदाज नदारद दिखा।
सिंधु इससे पहले राउंड में चीन की ली जुईरेई को महज 34 मिनट में 21-18 21-12 से हराते हुए थाई खिलाड़ी से भिड़ंत पक्की की थी। इससे पहले बुधवार को साइना नेहवाल भी थाईलैंड की ही खिलाड़ी से पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं।
वहीं मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रानकिरेड्डी की जोड़ी जापान की केनेको और मैटसुमोटो से दूसरे दौर में 11-21, 21-16, 12-21 से हार गई।