लाइव न्यूज़ :

युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को निखारने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन ने प्रकाश पादुकोण अकादमी से मिलाए हाथ

By भाषा | Updated: September 5, 2019 17:59 IST

परियोजना की कुल लागत 16 करोड़ रुपये है जो पांच साल में खर्च किए जाएंगे। यह उन पर निर्भर करता है कि वे किसे चुनते हैं, कैसे चुनते हैं और कैसे ट्रेनिंग देते हैं लेकिन वे देश में प्रतिभा को खोजने का काम करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देइंफोसिस फाउंडेशन और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी ने देश भर के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में युवा खिलाड़ियों को निखारने के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।पादुकोण ने कहा कि उनकी अकादमी में अभी लगभग 45 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

बेंगलुरु, पांच सितंबर। इंफोसिस फाउंडेशन और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी ने देश भर के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में युवा खिलाड़ियों को निखारने के लिए गुरुवार को प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

फाउंडेशन के कार्यालय में खेल अकादमी के प्रमुख प्रकाश पादुकोण और इंफोसिस के धर्मार्थ विभाग की प्रमुख सुधा मूर्ति ने हस्ताक्षर किए। इस करार के अनुसार इंफोसिस फाउंडेशन 16 करोड़ रुपये का कोष मुहैया कराएगी जिसे अगले पांच साल में खर्च किया जाना है।

सुधा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘परियोजना की कुल लागत 16 करोड़ रुपये है जो पांच साल में खर्च किए जाएंगे। यह उन पर निर्भर करता है कि वे किसे चुनते हैं, कैसे चुनते हैं और कैसे ट्रेनिंग देते हैं लेकिन वे देश में प्रतिभा को खोजने का काम करेंगे।’’

इस मौके पर पादुकोण ने कहा कि केंद्र बेंगलुरु में होगा जहां नौ से 10 साल के आयु वर्ग के बच्चों को निखारा जाएगा। पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पादुकोण ने कहा, ‘‘हम हमेशा कहते हैं कि युवावस्था में खिलाड़ियों को जोड़ना चाहिए लेकिन कभी ऐसा नहीं करते। यह कागजों पर ही रहता है। इसलिए हमने प्रतिभा को कम उम्र में जोड़ने और उन्हें सही मौके देने का प्रयास किया है।’’

पादुकोण ने कहा कि उनकी अकादमी में अभी लगभग 45 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं जो टीयर 2 और टीयर 3 शहर से हैं। उन्होंने कहा कि उनकी योजना इस संख्या को बढ़ाकर 65 करने की है। इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने कहा कि वह बेंगलुरू को बैडमिंटन केंद्र में बदलने के उद्देश्य से समर्थन मुहैया कराने के लिए खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण से संपर्क करेंगे। भाषा सुधीर नमिता नमिता

टॅग्स :प्रकाश पादुकोणइंफोसिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKarnataka Caste Survey: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने जाति सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से किया इनकार, जानें क्यों

कारोबारआरईबीआर 2025 रिपोर्टः टाटा समूह, गूगल इंडिया और इन्फोसिस टॉप-3 ब्रांड, नौकरी, कार्य-जीवन संतुलन, समानता और आकर्षक वेतन प्रमुख भूमिका, देखिए-10 सूची

क्राइम अलर्टइंफोफिस कंपनीः शौचालय के बगल में खड़ा होकर मोबाइल से महिला सहकर्मी की वीडियो बना रहा था कर्मचारी

कारोबारइन्फोसिस सीईओ सलिल पारेख का वेतन 80.62 करोड़ रुपये, 2024-25 में 22 प्रतिशत बढ़ा, जानें विप्रो और टीसीएस के सीईओ को कितना मिलेगा

कारोबार307.4 करोड़ रुपये डील?, इन्फोसिस झोली में एमआरई कंसल्टिंग, जानें बाजार में असर

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला