भारत के स्टार शटलर पारुपल्ली कश्यप गुरुवार को मलेशिया के डेरेन ल्यू को हराकर कोरिया ओपन में पुरुषों के सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए।
क्वॉर्टर फाइनल में उनका मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथनी सिनीसुका और डेनमार्क के जेन ओ जोरगेनसेन के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा।
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पी कश्यप इस बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय हैं। कश्यप ने अपने पिछले मैच में चीनी ताइपे के ल्यू चिया हुंग को 42 मिनट में आसानी से 21-16 21-16 से हराया था।
सिंधु, साइना, प्रणीत पहले ही दौर में हुए बाहर
इससे पहले स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थीं, उन्हें अमेरिका की बेइवान झांग ने 7-21, 24-22, 15-21 से मात दी थी। वहीं साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत को रिटायर्ड हर्ट होकर अपने-अपने मुकाबलों से हटना पड़ा।
लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना साउथ कोरिया की किम गा युन के खिलाफ बीमारी की वजह से हटने से पहले 21-19, 18-21 और 1-8 से पिछड़ रही थीं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बी साई प्रणीत जब पहले दौर में डेनमार्क के पांचवीं वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ 9-21, 7-11 से पिछड़ रहे थे तब टखने की चोट के कारण मुकाबले से हट गए थे।