इंडिया ओपन 2019: सिंधु, श्रीकांत चमके, भारत के पांच सिंगल्स, चार डबल्स खिलाड़ी क्वॉर्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: March 29, 2019 10:49 IST2019-03-29T10:49:54+5:302019-03-29T10:49:54+5:30

India Open 2019: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत समेत भारत के पांच सिंगल्स और चार डबल्स खिलाड़ी इंडिया ओपन 2019 के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं

India Open 2019: Sindhu, Srikanth shines, as India 5 singles, 4 doubles players enter into quarters | इंडिया ओपन 2019: सिंधु, श्रीकांत चमके, भारत के पांच सिंगल्स, चार डबल्स खिलाड़ी क्वॉर्टर फाइनल में

पीवी सिंधु पहुंचीं इंडिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली, 29 मार्च: भारत की स्टार खिलाड़ी और दूसरी वरीय पीवी सिंधुने सीधे गेम में जीत के साथ गुरुवार को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष एकल में भी तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत सहित चार खिलाड़ियों ने अंतिम आठ में जगह बनाई।

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग की दुनिया की 37वें नंबर की खिलाड़ी डेंग जाय शुआन के खिलाफ 32 मिनट चले मुकाबले में आसानी से 21-11 21-13 से जीत दर्ज की। पुरुष एकल में श्रीकांत के अलावा बी साई प्रणीत, पारूपल्ली कश्यप और जाएंट किलर एचएस प्रणॉय ने दूसरे दौर में जीत दर्ज की लेकिन पांचवें वरीय समीर शर्मा और शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा।

महिला सिंगल्स में भारत की एक अन्य खिलाड़ी क्वॉलिफायर रिया मुखर्जी को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने डेनमार्क की आठवीं वरीय मिया ब्लिकफेल्ट को कड़ी टक्कर दी लेकिन दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी को तीन गेम में 21-8 17-21 21-13 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाईं।

पीवी सिंधु ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीता मैच

सिंधु ने मैच की धीमी शुरुआत की और जल्द ही 0-4 से पिछड़ गई लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए 9-9 के स्कोर पर बराबरी हासिल करने में सफल रही। सिंधु ब्रेक तक 11-10 से आगे थी जिस बढ़त को उन्होंने लगातार चार अंक के साथ 15-10 तक पहुंचाया और फिर विरोधी को गेम में सिर्फ एक अंक और हासिल करने दिया।

दूसरे गेम में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 4-1 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-4 से आगे थीं। डेंग ने वापसी करते हुए स्कोर 11-14 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए आसानी से गेम और मैच जीत लिया। सिंधु ने मैच के बाद कहा, 'मैं आज अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और शुरुआत में ही चार अंक से पिछड़ गई। वह नौ अंक तक आगे थी लेकिन इसके बाद मैंने गलतियां कम की और वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही।' क्वॉर्टर फाइनल में अब सिंधु का सामना ब्लिकफेल्ट से होगा जिनसे वह इससे पहले कभी नहीं खेली हैं। ब्लिकफेल्ट ने सिंधू के साथ मुकाबले के संदर्भ में कहा, 'मैं इससे पहले कभी सिंधु के खिलाफ नहीं खेली। वह दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल हैं और मैं उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं।' 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/kidambi-srikanth/'>किदांबी श्रीकांत</a> ने चीनी खिलाड़ी को हरा बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह
किदांबी श्रीकांत ने चीनी खिलाड़ी को हरा बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह

किदांबी श्रीकांत ने चीनी खिलाड़ी को दी मात 

दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग्झू को बेहद आसानी से 21-11 21-16 से हराया जबकि दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए डेनमार्क के अनुभवी यान ओ योर्गेनसन को 21-19 20-22 21-17 से हराया। क्वॉर्टर फाइनल में प्रणॉय की राह हालांकि आसान नहीं होगी जहां उन्हें दुनिया के पूर्व नंबर एक और विश्व चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करना है। दूसरे वरीय एक्सेलसन ने थाईलैंड के सुपान्यु अविहिंगसेनोन को एकतरफा मुकाबले में 21-1121-9 से हराया।

दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन समीर वर्मा को एक घंटा और 12 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी समीर को 18-21 21-1621-15 से हराया। गैरवरीय और दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप को हालांकि थाईलैंड के टेनोंगसेक सेनसोमबूनसुक के खिलाफ 21-11 21-13 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। कश्यप ने मैच के बाद कहा, 'उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होता। आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वह कैसा खेल दिखाएंगे लेकिन मैं आज उनके लिए अच्छी तरह तैयार था।' 

समीर के खिलाफ छह मैचों में यह प्रणीत की चौथी जीत है। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'समीर काफी अच्छा खेले लेकिन मैंने रैली में बेहतर प्रदर्शन किया और दूसरे और तीसरे गेम में गलतियां भी कम की जिसका फायदा मिला।' क्वॉर्टर फाइनल में प्रणीत और श्रीकांत आमने-सामने होंगे। कश्यप चीनी ताइपे के वैंग जू वेई से भिड़ेंगे जिन्होंने भारत के शुभंकर को आसानी से 21-16 21-13 से शिकस्त दी। श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, 'ल्यू के खिलाफ मैच उतना आसान नहीं था जितना दिख रहा है। कल के मैच के बाद आज मैं थोड़ा सतर्क होकर खेला। प्रणीत के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वह मेरे खेल से काफी अच्छी तरह वाकिफ हैं।'

Web Title: India Open 2019: Sindhu, Srikanth shines, as India 5 singles, 4 doubles players enter into quarters

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे