ताइपै सिटी, 06 अक्टूबर: अजय जयराम शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये जिससे चीनी ताइपै बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
जयराम को मलेशिया के ली झी जिया के हाथों केवल 28 मिनट 16-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। पहले गेम में जयराम ने 16 अंक तक बराबरी की टक्कर दी लेकिन इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
टूर्नामेंट में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय सौरभ वर्मा गुरुवार को ही हारकर बाहर हो गए थे। पूर्व नेशनल चैंपियन सौरभ वर्मा, जिन्होंने जुलाई में 75 हजार डॉलर इनामी राशि की रशियन ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी और 18वें एशियन गेम्स के लिए भी क्वॉलिफाई किया था।, गुरुवार को ही जापान के रिची ताकेशिता से 21-19 21-23 16-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।