Canada Open Badminton: सेमीफाइनल में पहुंचे कश्यप, सौरभ वर्मा ने तोड़ी फैंस की उम्मीदें

By भाषा | Published: July 6, 2019 03:05 PM2019-07-06T15:05:33+5:302019-07-06T15:05:33+5:30

छठे वरीय कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक घंटे और 16 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 12-21 23-21 24-22 से शिकस्त दी, जबकि सौरभ को चीन के ली शी फेंग से सीधे सेट में 15-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Canada Open badminton: P Kashyap reaches semi-finals, Sourabh Verma knocked out | Canada Open Badminton: सेमीफाइनल में पहुंचे कश्यप, सौरभ वर्मा ने तोड़ी फैंस की उम्मीदें

Canada Open Badminton: सेमीफाइनल में पहुंचे कश्यप, सौरभ वर्मा ने तोड़ी फैंस की उम्मीदें

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पी कश्यप ने 75,000 डॉलर इनामी राशि के कनाडा ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा क्वार्टर फाइनल में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

छठे वरीय कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक घंटे और 16 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 12-21 23-21 24-22 से शिकस्त दी, जबकि सौरभ को चीन के ली शी फेंग से सीधे सेट में 15-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले कश्यप को लुकास से कड़ी टक्कर मिली। लुकास ने पहला गेम आसानी से 21-12 से जीत लिया लेकिन कश्यप ने अनुभव का फायदा उठाते हुए लगातार दो करीबी गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

फाइनल में पहुंचने के लिए कश्यप को चौथे वरीय चीनी ताइपे की वांग जू वेई की चुनौती से पार पाना होगा। 32 साल के कश्यप का वांग के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है। उन्होंने मार्च में इंडियन ओपन सहित पिछले दो मुकाबलो में वांग को हराया।

Web Title: Canada Open badminton: P Kashyap reaches semi-finals, Sourabh Verma knocked out

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे