BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स: सिंधु का दमदार प्रदर्शन जारी, नंबर-1 खिलाड़ी को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
By विनीत कुमार | Updated: December 13, 2018 18:09 IST2018-12-13T18:07:09+5:302018-12-13T18:09:12+5:30
इससे पहले भारत के समीर वर्मा ने दबदबे वाले प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु का चीन के ग्वांगझू में BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन जारी है।
सिंधु ने गुरुवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग को हराकर ग्रुप-ए में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई में पिछले सीजन में उप-विजेता रहीं सिंधु ने यिंग को एक घंटे और दो मिनट में चले मुकाबले में 14-21, 21-16, 21-18 से हराया।
इससे पहले सिंधु ने अपने पहले मैच में पिछले बार की चैम्पियन अकाने यामागुची को 24-22, 21-15 से हराया था। तीसरी बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु की यिंग के खिलाफ 14 मैचों में यह केवल चौथी जीत है। साथ ही रियो ओलंपिके बाद दोनों के बीच हुए सात मुकाबलों में यह पहली जीत है।
इससे पहले भारत के समीर वर्मा ने दबदबे वाले प्रदर्शन के साथ इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो को सीधे गेम में हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
विश्व में 14वें नंबर के समीर ने अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट के लिये क्वालिफाई किया था। उन्होंने ग्रुप-बी के 40 मिनट तक चले मैच में दसवें नंबर के सुगियार्तो को 21-16, 21-7 से हराया।
समीर टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में विश्व के नंबर एक और विश्व चैंपियन केंटो मोमोता से हार गये थे। उन्हें शुक्रवार को अपने अगले मैच में थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से भिड़ना है। उन्होंने वांगचारोन ने स्विस ओपन में खिताबी जीत के दौरान हराया था लेकिन इस साल थाईलैंड ओपन में वह उनसे हार गये थे।