BWF World Championships: फाइनल में मारिन से हारीं सिंधु, लगातार दूसरी बार सिल्वर से करना होगा संतोष

By विनीत कुमार | Published: August 5, 2018 12:29 PM2018-08-05T12:29:58+5:302018-08-05T14:38:32+5:30

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के महिला एकल के फाइनल में पीवी सिंधु और कैरोलिना मारिन के बीच मैच का लाइव अपडेट...

bwf world badminton championships 2018 final pv sindhu vs carolina marin live update and score | BWF World Championships: फाइनल में मारिन से हारीं सिंधु, लगातार दूसरी बार सिल्वर से करना होगा संतोष

पीवी सिंधु

नानजिंग (चीन), 5 अगस्त: वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के विमेंस सिंगल्स के फाइनल में लगातार दूसरी बार पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है। फाइनल में स्पेन की स्टार खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने सिंधु को 21-19, 21-10 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। सिंधु जापान की अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, मारिन ने चीन की खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।

यह पहला मौका नहीं है जब सिंधु और मारिन की टक्कर हो रही थी। मारिन और सिंधु के बीच इस फाइनल से पहले कुल 11 मुकाबले हुए जिसमें छह में मारिन को जीत मिली है तो वहीं, सिंधु भी 5 बार विजेता बनी हैं। मारिन ने सिंधु को रियो ओलंपिक 2016 के फाइनल मुकाबले में भी मात दी थी।

PV Sindhu Vs Carolina Marin Live अपडेट

- मारिन ने 21-10 से जीता दूसरा गेम। दूसरा गेम मारिन ने 21 मिनट में जीता। पहला गेम में सिंधु को 21-19 से हार का सामना करना पड़ा था। सिंधु को लगातार दूसरी बार इस चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। 

- सिंधु का दमदार स्मैश, अब भी हालांकि 6-17 से पिछड़ती हुईं सिंधु

- मारिन 16-4 से अब आगे।

- मारिन का शानदार खेल। दूसरे गेम के ब्रेक तक 11-2 से आगे चल रहीं हैं मारिन। सिंधु के लिए वापसी काफी मुश्किल।

- मारिन का दबदबा अभी भी बरकरार, 8-2 से आगे हुईं स्पेनिश खिलाड़ी।

- मारिन अब 5-0 से हुईं आगे। हालांकि, सिंधु ने भी अपना पहला अंक इस गेम में हासिल कर लिया है। सिंधु 1-5 से पीछे।

- दूसरे गेम में मारिन की दमदार शुरुआत। सिंधु के खिलाफ 3-0 की शुरुआती बढ़त बनाई।

- मारिन ने 21-19 से जीता पहला गेम। 25 मिनट में पहला गेम हारीं सिंधु

- मारिन 20-18 से आगे हो गई हैं।

- कांटे का मुकाबला...पहले गेम में स्कोर 18-18 से अभी बराबरी पर।

- शानदार रैली, सिंधु 15-16 से पिछड़ रही थीं लेकिन बराबरी करते हुए स्कोर 16-16 से बराबर किया।

- मारिन ने बराबरी कर ली, स्कोर 15-15 से बराबरी पर।

- मारिन की वापसी, लगातार दो अंक हासिल करते हुए स्पेनिश खिलाड़ी। सिंधु अभी 15-13 से आगे।

- सिंधु का मारिन के शरीर पर दमदार स्मैश, मारिन के पास इसका जवाब नहीं। सिंधु पहले गेम में 13-9 से आगे।

- ब्रेक के बाद भी सिंधु की बढ़त कायम। 12-8 से हुईं आगे।

- पहले गेम के ब्रेक तक सिंधु 11-8 से आगे। सिंधु ने रिव्यू मांगा था और उनका अंदाजा सही निकला और मारिन का स्मैश कोर्ट लाइन से बाहर था। इस तरह सिंधु ने 11वां अंक हासिल किया। 

- पीवी सिंधु की बढ़त बरकरार...8-5 से आगे भारतीय खिलाड़ी।

- मारिन का बेहतरीन स्मैश। लेकिन सिंधु 6-5 से अब भी आगे

- मारिन 3-2 से आगे। लेकिन सिंधु की शानदार वापसी...अब सिंधु 5-3 से आगे हो चुकी हैं। 

- मैच शुरू, मारिन ने हासिल किया पहला अंक...इसके बाद सिंधु ने भी की बराबरी

- सिंधु और मारन कोर्ट पर, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

- सिंधु और मारिन अपने करियर में 12वीं बार आमने-सामने। कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: bwf world badminton championships 2018 final pv sindhu vs carolina marin live update and score

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे