नई दिल्ली: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 के संकट को देखते हुए शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप थॉमस और उबेर कप को अगस्त तक के लिये स्थगित कर दिया। पहले इसका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन अब अगस्त में नयी तारीख पर इसे कराया जायेगा।
बीडब्ल्यूएफ ने मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क से सलाह मश्विरा करके और उसकी सहमति से यह कदम उठाया क्योंकि दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित तारीख पर नहीं कराया जा सकता।
बीडब्ल्यूएफ के बयान के अनुसार, ‘‘बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि 16 से 24 मई तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले बीडब्ल्यूएफ थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 2020 को 15 से 23 अगस्त 2020 तक स्थगित किया जायेगा।’’
बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन के लिये अहम तीन महाद्वीपीय चैम्पियनशिप सहित पांच टूर्नामेंट निलंबित किये थे।
सबसे पहले चीन में सामने आए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और इससे 2.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर ने खेल जगत को भी प्रभावित किया है और इससे ज्यादातर प्रतियोगिताएं या तो स्थगित हो गई हैं, या फिर रद्द।