ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु की हार, नोजोमी ओकुहारा ने दी मात

By भाषा | Updated: March 14, 2020 07:54 IST2020-03-14T07:54:29+5:302020-03-14T07:54:29+5:30

पीवी सिंधु को नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा, इससे भारत का इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में अभियान भी समाप्त हो गया।

All England: PV Sindhu loses to Nozomi Okuhara in quarter | ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु की हार, नोजोमी ओकुहारा ने दी मात

अंतिम आठ के मुकाबले में ओकुहारा ने सिंधु को 12-21 21-15 21-13 से मात दी। (फाइल फोटो)

Highlightsपीवी सिंधु एकल क्वार्टरफाइनल में हार से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से बाहर हो गयीं।चौबीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की लेकिन इसे गंवा बैठीं और 68 मिनट में हार गयीं।

बर्मिंघम। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु शुक्रवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा से तीन गेम तक चले महिला एकल क्वार्टरफाइनल में हार से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से बाहर हो गयीं। चौबीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की लेकिन इसे गंवा बैठीं और 68 मिनट में हार गयीं। अंतिम आठ के मुकाबले में ओकुहारा ने सिंधु को 12-21 21-15 21-13 से मात दी।

सिंधु की हार से भारत का इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में अभियान भी समाप्त हो गया। इस मैच से पहले सिंधु का ओकुहारा पर रिकार्ड 9-7 था। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में इस जापानी खिलाड़ी केा मात दी थी। सिंधु ने पहले गेम में 3-0 से बढ़त बनानी शुरू की और इसे 7-2 तक ले गयीं। ओकुहारा ने अंतर कम करने की कोशिश में स्कोर 5-8 कर दिया लेकिन ब्रेक तक सिंधु ने पांच अंक की बढ़त बनाये रखी और ओकुहारा की गलती से जल्द ही 21-12 से इसे जीत लिया।

ओकुहारा ने इसके बाद सिंधु को बैकफुट पर रखने की कोशिश की और 5-2 से बढ़त बना ली और फिर उन्होंने तेज रैलियों से भारतीय को गलतियां करने पर मजबूर करते हुए इसे 7-3 कर दिया। हालांकि सिंधु ने ओकुहारा की अनफोर्स्ड गलतियों का फायदा उठाया और अंतर कम किया जो 8-10 हो गया।

ब्रेक तक जापानी खिलाड़ी ने तीन अंक की बढ़त बनाये रखी। सिंधु इसके बाद रैलियों में लय नहीं बना सकी और ओकुहारा ने 16-9 की बढ़त बना कर इसे 21-15 से अपने नाम कर 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। निर्णायक गेम में ओकुहारा का दबदबा जारी रहा जिसमें उन्होंने 5-2 से शुरूआत की।

जापान की खिलाड़ी ने सिंधु को आक्रामक होने का मौका नहीं दिया और ब्रेक तक 11-5 से बढ़त बना ली। भारतीय के लिये गलतियों का दौर जारी रहा और ओकुहारा 19-11 से आगे हो लीं। अंत में जापान की खिलाड़ी ने सात मैच प्वाइंट जुटाकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Web Title: All England: PV Sindhu loses to Nozomi Okuhara in quarter

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे